17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CamScanner के टक्कर में आया मेड इन इंडिया PhotoStat ऐप, फोटो को क्लिक कर बना लें PDF

PhotoStat, Photostat app, make in India, made in India, camscanner, camscanner alternatives, camscanner alternative app, Easy Scan and Share, Indian Apps, Scanning app, PDF app: भारत सरकार ने पिछले दिनों 100 से अधि​क चाइनीज ऐप्स का बंद कर दिया. इनमें से कई ऐप्स ऐसे भी थे, जो भारत में काफी लोकप्रिय थे. ऐसा ही एक ऐप कैम स्कैनर (CamScanner) था, जिसकी मदद से फोन के कैमरा से स्कैन कर पीडीएफ फाइल्स तैयार की जा सकती थीं और उन्हें दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की तरह शेयर किया जा सकता था. अब इसका बेस्ट 'मेड इन इंडिया' ऑप्शन फोटोस्टेट (PhotoStat) ऐप आ गया है.

CamScanner option Made in India PhotoStat App: भारत सरकार ने पिछले दिनों 100 से अधि​क चाइनीज ऐप्स का बंद कर दिया. इनमें से कई ऐप्स ऐसे भी थे, जो भारत में काफी लोकप्रिय थे.

ऐसा ही एक ऐप कैम स्कैनर (CamScanner) था, जिसकी मदद से फोन के कैमरा से स्कैन कर पीडीएफ फाइल्स तैयार की जा सकती थीं और उन्हें दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की तरह शेयर किया जा सकता था. अब इसका बेस्ट ‘मेड इन इंडिया’ ऑप्शन फोटोस्टेट (PhotoStat) ऐप आ गया है.

नये PhotoStat ऐप में ऐसे कई फीचर्स दिये गए हैं, जो CamScanner में भी नहीं मिलते. इस ऐप को डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए सबसे अच्छा ‘मेड इन इंडिया’ विकल्प माना जा रहा है. इस ऐप को संदीप हुडकासिया की टीम ने तैयार किया है और उनका दावा है कि यह पूरी तरह सिक्योर है. इसके जरिये किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने पर उस पर वॉटरमार्क नहीं दिखता है और यह 100 प्रतिशत फ्री है.

Also Read: Google ने प्ले स्टोर से CamScanner हटाया, अब आपके पास क्या है ऑप्शन

PhotoStat ऐप की एक और बड़ी खासियत है कि इसमें हिंदी भाषा का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा, जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आप फेवरेट भी मार्क कर सकते हैं और इसमें वन क्लिक शेयर की ऑप्शन भी मिलता है.

इस लाजवाब ऐप में OCR (Optical character recognition, टेक्स्ट रेकग्निशन) फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि आप इसके जरिये स्कैन किये गए डॉक्यूमेंट में लिखा टेक्स्ट आसानी से कॉपी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप में डार्क मोड थीम का भी सपोर्ट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें