16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में फिर बदली लॉकडाउन की तारीख, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया राजनीति करने का आरोप

West Bengal News, Coronavirus, Covid19, Complete Lockdown, 28 August 2020, Mamata Banerjee, Trinamool Congress Chhatra Parishad, Muharram, Muharram 2020: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लॉकडाउन की तारीख बदली गयी है. राज्य सरकार ने कहा है कि 28 अगस्त के लॉकडाउन को वापस ले लिया है. इस पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता सरकार पर कटाक्ष किया है. भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार कोरोना से लड़ने के लिए नहीं, राजनीतिक कारणों से कम्प्लीट लॉकडाउन लगा रही हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लॉकडाउन की तारीख बदली गयी है. राज्य सरकार ने कहा है कि 28 अगस्त के लॉकडाउन को वापस ले लिया है. इस पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता सरकार पर कटाक्ष किया है. भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार कोरोना से लड़ने के लिए नहीं, राजनीतिक कारणों से कम्प्लीट लॉकडाउन लगा रही हैं.

ममता बनर्जी की सरकार ने 28 अगस्त के बदले लॉकडाउन के लिए कोई नयी तारीख निर्धारित नहीं की है. यानी अगस्त महीने में सात दिन के बदले छह दिन ही संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य सरकार को कई अनुरोध मिले, जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

श्री सिन्हा ने कहा कि उनसे लोगों ने कहा कि अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में लगातार दो दिन यानी गुरुवार व शुक्रवार को लॉकडाउन और उसके बाद फिर सोमवार को लॉकडाउन होने से व्यापारिक गतिविधियों में खासी परेशानी होगी. लिहाजा, अनुरोध पर विचार करते हुए आगामी 28 अगस्त को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन न करने का फैसला लिया है.

Also Read: कौन रोक रहा है तथागत राय को बंगाल की सक्रिय राजनीति में आने से? विजयवर्गीय और दिलीप घोष ने क्या कहा

अब राज्य में सात दिन की जगह मात्र 6 दिन कम्प्लीट लॉकडाउन रहेगा. राज्य में अगस्त महीने में होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन की बाकी की तिथियां 20 अगस्त, 21 अगस्त, 27 अगस्त और 31 अगस्त पहले की तरह रहेंगी. यानी इन दिनों राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का पालन किया जायेगा.


भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किया कटाक्ष

राज्य सरकार द्वारा 28 अगस्त को लॉकडाउन का दिन बदले जाने पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार को लॉकडाउन के दिनों को लेकर पांच-पांच बार फैसले बदलने पड़ रहे हैं. इससे साफ है कि राज्य सरकार की मंशा क्या है?

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस व 29 अगस्त को मुहर्रम के मद्देनजर लॉकडाउन का दिन बदलने का निर्णय लिया है. यह सरकार कोरोना मुकाबले के लिए लॉकडाउन नहीं कर रही है, वरन राजनीतिक कारणों से लॉकडाउन कर रही है.

Also Read: बांग्लादेश में फंसे हैं 2,680 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से की यह अपील

यही वजह है कि राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण घट नहीं रहा है. लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन में भी वोट बैंक और राजनीति को ध्यान में रख रही है और उसी के अनुसार फैसला ले रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें