13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपिका और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

Jharkhand News, Deepika Pandey Singh, Congress, Coronavirus: झारखंड में एक और विधायक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं. उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. कांग्रेस पार्टी की इस विधायक का नाम है दीपिका पांडेय सिंह. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय ने बुधवार (12 अगस्त, 2020) को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. महगामा की विधायक ने खुद के और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

रांची : झारखंड में एक और विधायक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं. कांग्रेस पार्टी की इस विधायक का नाम है दीपिका पांडेय सिंह. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय ने बुधवार (12 अगस्त, 2020) को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. महगामा की विधायक ने खुद के और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

सुबह 10:40 बजे दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरा और मेरे परिवार की COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हूं. डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फैसला किया है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें.’

इसके बाद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कांग्रेस विधायक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनके और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अंग्रेजी में लिखा, ‘दीपिका पांडेय जी, आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ दीपिका पांडेय गोड्डा जिला के महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर सूबे के पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने लिखा है, ‘आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं दीपिका पांडेय सिंह जी.’ इसी तरह दीपिका पांडेय के समर्थकों ने भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं.

Also Read: कोडरमा में क्लीनिक बंद कर डॉक्टर आज जतायेंगे विरोध, भाजपा निकालेगी आक्रोश मार्च

ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहींले रहा है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. दीपिका पांडेय सिंह के पहले राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री एवं गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को कोरोना हो गया था. झामुमो विधायक मथुरा महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह, आजसू विधायक लंबोदर महतो वैश्विक महामारी का रूप ले चुके इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

रांची स्थित सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के डॉक्टर और मेडिकल एवं पारा-मेडिकल स्टाफ हों, पुलिस हों या नेता. सब इसकी चपेट में चुके हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 50 से अधिक लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसकी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी और मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 2-2 बार कोरोना जांच हो चुकी है.

Also Read: झारखंड में कोरोना ब्लास्ट : रांची में एक महीने में कोरोना संक्रमण की दर 3.79 से बढ़कर 20.31 प्रतिशत हो गयी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें