21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बेटे को अगवा कर मार डाला, फोन कर पिता से मांग रहे थे फिरौती

देवघर : देवघर शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ के रहनेवाले पप्पू चौधरी के बेटे राहुल चौधरी (19) की हत्या कर दी गयी. राहुल का शव सोमवार रात करीब ढाई बजे जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी-तुलसीटांड़ के आगे गड़जोरा जोरिया से मिला. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को जमीन के अंदर दबा दिया था. आपको बता दें कि राहुल को सात अगस्त को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद अपराधियों ने पिता से फिरौती मांगी थी.

देवघर : देवघर शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ के रहनेवाले पप्पू चौधरी के बेटे राहुल चौधरी (19) की हत्या कर दी गयी. राहुल का शव सोमवार रात करीब ढाई बजे जसीडीह थाना क्षेत्र के केनमनकाठी-तुलसीटांड़ के आगे गड़जोरा जोरिया से मिला. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को जमीन के अंदर दबा दिया था. आपको बता दें कि राहुल को सात अगस्त को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद अपराधियों ने पिता से फिरौती मांगी थी.

आठ अगस्त की दोपहर करीब 12:09 बजे उसके पिता के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल (नंबर 6205766075) से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने गाली-गलौज की और धमकी भी दी थी. राहुल को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इस बीच पुलिस ने अपहरण और हत्या में शामिल तीन युवकों सहित एक युवती व एक किशोर को पकड़ने का दावा किया है.

एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि अपहरण के दिन सात अगस्त को ही राहुल की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके पिता से फिरौती मांगी जा रही थी. राहुल की हत्या बेरहमी से की गयी. सिर पर खून लगा हुआ जख्म पाया गया. गर्दन सहित हाथ-पैर में रस्सी बंधी हुई थी. दोनों कलाई पर लाल गमछा का टुकड़ा बंधा था. कमर-जांघ पर भी सफेद गमछा बंधा था. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि अपहर्ताओं ने बड़ी बेरहमी से उसे बांधकर काबू करने के बाद रस्सी से ही गर्दन दबा कर मार डाला.

एसपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में जसीडीह के गिधनी निवासी विकास मरीक, केनमनकाठी निवासी सरोज दास, सुभाष चंद्र दास, नगर थाना क्षेत्र के हिरना निवासी मुस्कान खान व एक किशोर शामिल है. इनलोगों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस कांड के मास्टर माइंड सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. एसपी ने बताया, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच 15 टी 6813) व मोबाइल बरामद किये गये है. गिरफ्तार मुस्कान के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस को है. अन्य आरोपितों के अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें