10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआईजी के ड्राइवर ने शराबबंदी नियमों को दिखाया ठेंगा, वर्दी का रौब दिखाते हुए बीच शहर में किया हंगामा

पटना. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे पर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में तैनात हवलदार सह चालक प्रभुनाथ पाल (58 वर्ष) ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. चौराहे पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज की. वहीं, जब लोगों ने मना किया तो हंगामा व मारपीट करने लगा.

पटना. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे पर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में तैनात हवलदार सह चालक प्रभुनाथ पाल (58 वर्ष) ने शराब पीकर खूब हंगामा किया. चौराहे पर आने-जाने वाले व्यक्तियों से वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज की. वहीं, जब लोगों ने मना किया तो हंगामा व मारपीट करने लगा.

आसपास के दुकानदारों ने 100  डायल कर पुलिस को दी सूचना

आसपास के दुकानदारों ने पुलिस के 100 डायल व गश्ती कर रही पुलिस टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर एसकेपुरी थाने लेकर आयी, जहां शराब पीके की पुष्टि की गयी. बुधवार को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा.

Also Read: सिलिंडर में कम गैस देने पर अब एलपीजी वितरक पर होगी कार्रवाई, समय से पहले गैस खत्म होने पर इस तरह दर्ज कराएं अपनी शिकायत…
सरकारी गाड़ी खड़ी कर उतरा पान खाने और करने लगा हंगामा

पुलिस के मुताबिक प्रभुनाथ पाल इओयू में डीआइजी रैंक के आइपीएस अधिकारी का चालक है. रात करीब आठ बजे वह सरकारी गाड़ी खड़ी कर पान खाने उतरा. शराब के नशे में उससे अन्य लोगों से किसी बात को लेकर तू-तू मै-मै होने लगी. लोगों के मना करने पर वह उलझ गया. शराब पीकर हंगामा कर रहे चालक का स्थानीय लोगों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो वह मारपीट करना लगा और भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गया.

वर्तमान समय में इओयू में तैनात डीआइजी का है चालक

स्थानीय लोगों ने चालक की करतूत का वीडियो पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों को भी भेज दिया है. वहीं, एसकेपुरी थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभुनाथ पाल फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. शराब के नशे में वह हंगामा कर रहा था. वर्तमान समय में वह इओयू में तैनात डीआइजी का चालक है. नशे में गिरफ्तारी के बाद पुलिस शराब एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें