नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कथित तौर पर छेड़खानी के दौरान हुई दुर्घटना में एक लड़की की मौत को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि यह घटना राज्य में कानून का डर खत्म हो जाने और महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल होने की द्योतक है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बुलंदशहर की घटना यूपी में कानून के डर के खात्मे और महिलाओं के लिए फैले असुरक्षा के माहौल को दिखाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता.”
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘व्यापक फेरबदल की जरूरत है. महिलाओं पर होने वाले हर तरह के अपराध को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए.” गौरतलब है कि अमेरिका में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर गांव की छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि सुदीक्षा भाटी सोमवार को अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन से बुलंदशहर जनपद में औरंगाबाद जा रही थी.
औरंगाबाद गांव के पास एक मोटर साइकिल ने उनके दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी. इस हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गयी. हालांकि, घर वालों का आरोप है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुदीक्षा को बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो मनचले लगातार छेड़ रहे थे. इसी दौरान औरंगाबाद गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी.
Also Read: भाजपा ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार
Upload By Samir Kumar