16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 August: पहली बार अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर लहराएगा तिरंगा, हाल में दिखे थे भगवान राम

Independence day, 15 August 2020, Times Square: अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. हाल ही में टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर के दृश्य को डिजिटल बोर्ड के जरिए दर्शाया गया था. भगवान राम की तस्वीर के साथ तिरंगे की झलक भी नजर आई थी.

Independence day, 15 August 2020, Times Square: अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. हाल ही में टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर के दृश्य को डिजिटल बोर्ड के जरिए दर्शाया गया था. भगवान राम की तस्वीर के साथ तिरंगे की झलक भी नजर आई थी.

टाइम्स स्क्वायर पर झंडा लहराने का कार्यक्रम अमेरिका में रह रहे भारतीयों के ग्रुप ने बनाया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट में बसे अप्रवासी भारतीयों का समूह फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिशन (एफआईए) ने बयान जारी कर बताया कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार तिरंगा लहराकर हम 15 अगस्त को इतिहास बनाने जा रहे हैं.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. साथ ही इस बार 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को तीन रंगों- केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से चमकाया जाएगा. बता दें कि बीते 5 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर भूमि पूजन पर भी भगवान श्रीराम के राम मंदिर से सजाया गया था.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan : अमेरिका में भूमि पूजन का जश्न, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर में दिखा राम का अद्भुत नजारा
एफआईए इस वर्ष अपना गोल्डेन जुबली वर्ष मना रहा

अमेरिकी-भारतीयों का समूह एफआईए इस वर्ष अपना गोल्डेन जुबली वर्ष मना रहा है. एफआईए का गठन 1970 में हुआ था जो अमेरिका सबसे बड़ा अप्रवासी भारतीयों का समूह है. इस समूह ने राम मंदिर भूमिपूजन के दिन टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम को दिखाया था. एफआईए के अध्यक्ष रमेश पटेल की कोरोना से मौत होने के बाद बीते जुलाई में अंकुर वैद्य एफआईए के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं.

इंडिया डे परेड इस बार नहीं होगा

40 साल के अंकुर इस संगठन के सबसे कम उम्र के बोर्ड सदस्य औऱ अध्यक्ष हैं. बता दें कि इस बार 15 अगस्त को कोरोना संकट के कारण न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने वर्चुअल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम करने का ऐलान किया है. इसमें इन्होंने इंडियन कम्यूनिटी एंड फ्रेंड्स ऑफ इंडिया को कार्यक्रम को लाइव करने का न्योता दिया है. अमेरिका में एफआईए हर वर्ष 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम आयोजित करता है. इसी दिन इंडिया डे परेड भी होता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी संकट के कारण इंडिया डे परेड नहीं हो पाएगा.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें