23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जाम की समस्या होगी समाप्त, आर ब्लॉक फ्लाइओवर और जेपी सेतु से जोड़े जाएंगे पटना जंक्शन और दीघा फोरलेन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आर ब्लॉक फ्लाइओवर का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने इस फ्लाइओवर को आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन और मीठापुर-करबिगहिया फ्लाइओवर को कंकड़बाग फ्लाइओवर से जोड़ने का निर्देश दिया. आर ब्लॉक फ्लाइओवर के शुरू होने से विधानसभा भवन और हार्डिंग रोड के रास्ते वीरचंद पटेल पथ और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा जाने वालों को आवागमन में सहूलियत होगी.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आर ब्लॉक फ्लाइओवर का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने इस फ्लाइओवर को आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन और मीठापुर-करबिगहिया फ्लाइओवर को कंकड़बाग फ्लाइओवर से जोड़ने का निर्देश दिया. आर ब्लॉक फ्लाइओवर के शुरू होने से विधानसभा भवन और हार्डिंग रोड के रास्ते वीरचंद पटेल पथ और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा जाने वालों को आवागमन में सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ का पौधा लगाया

इस कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर ब्लॉक पथ पर आयोजित राज्यस्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ का पौधा लगाया. इसके साथ ही पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नौ अगस्त तक 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया. अब तक 3.47 करोड़ पौधारोपण किये गये. राज्य में पर्यावरण संतुलन के लिए हरित आवरण बढ़ाने का काम आगे भी जारी रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

Also Read: Bihar Election 2020 : चुनाव आयोग ने तय समय पर विधानसभा चुनाव होने के दिए संकेत, कोरोनाकाल में चुनाव को लेकर कही यह बात…
अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश

मुख्यमंत्री ने फ्लाइओवर के आर ब्लॉक गोलंबर पर बनी एलिवेटेड रोटरी में नेटवर्क ऑफ फ्लाइओवर नक्शे के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. उन्होंने निर्माणाधीन पुलों और सड़कों के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने आर ब्लॉक फ्लाइओवर को एलिवेटेड पथ के माध्यम से आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन से जोड़ने का निर्देश दिया. इससे पटना जंक्शन से जेपी सेतु तक का सीधा संपर्क स्थापित हो जायेगा. साथ ही सीएम ने करबिगहिया एलिवेटेड रोटरी का भी निरीक्षण किया और उससे जुड़ने वाले निर्माणाधीन पुलों से संबंधित जानकारी ली.

राज्य के अन्य हिस्सों से पटना आने वाले लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी

सीएम को बताया गया कि इस गोलंबर के एक छोर से चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग फ्लाइओवर भी कनेक्ट होगा. इससे मीठापुर-करबिगहिया और कंकड़बाग फ्लाइओवर सीधे जुड़ जायेंगे. गोलंबर की दूसरी तरफ पुल के निर्माण से पुनपुन होते हुए महुली तक का आवागमन आसान होगा. सीएम ने कहा कि फ्लाइओवर के अधिक-से-अधिक निर्माण से पटना के लोगों को आवागमन में सहुलियत तो होगी ही. साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों से पटना आने वाले लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोरयादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके पांडेय, बिहार पुल राज्य निर्माण निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

दीघा फोरलेन जोड़ने का काम सात दिनों में हो जायेगा शुरू

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आर ब्लॉक फ्लाइओवर से आर ब्लॉक-दीघा फोरलेन को भी जोड़ा जायेगा. यह काम सात दिनों में शुरू हो जायेगा. इसे एलिवेटेड पथ के माध्यम से जोड़ा जायेगा. इससे जीपीओ के तरफ से आने वाले वाहन सीधा आर ब्लॉक-दीघा की तरफ जा सकेंगे. इससे गंगा पथ और जेपी सेतु से आवागमन का सीधा जुड़ाव हो जायेगा और उत्तर बिहार के लोगों को भी यहां आने में सहुलियत होगी.इसके साथ ही चिरैयाटांड पुल के दक्षिणी छोर के ऊपर एक अतिरिक्त डोज्ड केबल बनाकर मीठापुर-करबिगहिया और कंकड़बाग फ्लाइओवर को जोड़ा जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें