रांची : पिछले दो दिनों से झारखंड में मॉनसून कमजोर हो गया था. रांची स्थित मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मॉनसून सामान्य रहा. सबसे अधिक सिमडेगा में 37 मिमी हुई. एक जून से अब तक राज्य में करीब 546 मिमी बारिश हुई है.
यह सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश हुई है. अगले चार दिनों तक मॉनसून सामान्य रहेगा. झारखंड के कुछ इलाकों में वज्रपात और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11-12 अगस्त को झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
13 अगस्त को पश्चिमी तथा 14 को दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
Post by : Pritish Sahay