Coronavirus in India, coronavirus Update, covid-19 in world: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुनिया के देशों के मुकाबले काफी तेज गति से बढ़ रही है. पिछले चार दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख पार चली गई है. हालांकि इसमें से 15 लाख ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन 6 लाख अभी भी संक्रमित हैं इनका इलाज जारी है. वहीं 44,386 अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत फिलहाल दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश है.
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रोजाना कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में कोविड-19 के दो करोड़ से भी ज्यादा मामले हो चुके हैं, भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,199,444), ब्राजील (3,035,582) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
लेकिन जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, जल्द ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन जाएगा. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब कोरोना का प्रकोप कम होता दिख रहा है. भारत में पिछले एक हफ्ते में अमेरिका से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच भारत में 4 लाख 11 हजार 379 नए मामले आए, जबकि अमेरिका में 3 लाख 84 हजार 174 मामले दर्ज हुए. इस हिसाब से एक हफ्ते में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही भारत में ही मचाई है.अगर मौत के हिसाब से आंकलन किया जाए, तो पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत में अमेरिका की तुलना में करीब एक हजार कम मौतें हुई हैं.
Also Read: Coronavirus in india Live update: देश में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, 22 लाख के पार मरीजों की संख्या
ब्राजील में भी शुरुआत में कोरोना से मौतों की दर इतनी ज्यादा नहीं थी. ब्राजील में 164 दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पहुंचा. ब्राजील में 12 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई और उसके बाद 9 मई तक कोरोना संक्रमण से 10 हजार मौतें हुईं. एक महीने बाद यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50 हजार पहुंची.
शनिवार को ब्राजील में कोरोना से संक्रमण से मौतों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब हर दिन 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. आज पहली बार एक दिन में 1000 से ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई. भारत में कोरोना से 44 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है, ऐसे में अब भारत की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.
Posted By: Utpal kant