P लखनऊ : पांच अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के जीवन और राम मंदिर के मॉडल पर आधारित एक डाक टिकट जारी किया था. इसकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.लोग इसे सहेजकर रखने के लिए खरीद रहे हैं ताकि वे आने वाली पीढ़ियों को वे इसे दिखा सकें.
डाक विभाग के पास इसकी 60 हजार प्रतियां उपलब्ध थीं. चार दिनों में अयोध्या शोध संस्थान ने 5 हजार टिकट खरीदे हैं. इसके लिए 12 लाख रुपये डाक विभाग को अदा किये गये हैं. वहीं, 500टिकट डाक ऑफिस लखनऊ-अयोध्या से खरीदे गये हैं.
एक शीट पर 12 टिकट, एक की कीमत 25 रुपये : पोस्टल सर्विसेज मुख्यालय में लखनऊ क्षेत्र के डायरेक्टर केके यादव ने बताया कि डाक टिकट को लेकर लगातार देश-विदेश से फोन कॉल्स आ रहे हैं. कॉरपोरेट माई स्टैंप के तहत बने कस्टमााइज्ड डाक टिकटों की कुल अब तक 5500 टिकट की बिक्री हो चुकी है. बताया कि, 5 हजार शीट प्रिंट कराये गये हैं.
एक शीट पर कुल 12 डाक टिकट है और एक स्टाम्प की कीमत 25 रुपये हैं. कुल मिलाकर एक सीट की कीमत भारतीय डाक विभाग ने तीन सौ रुपये तय की है. डाक टिकट का मामला आस्था से जुड़ा होने के कारण इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है. डिमांड सिर्फ लखनऊ अयोध्या या देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही है.
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ का डाक टिकट भी जारी किया था. यादगार के तौर पर जारी किया गया ये डाक टिकट राम जन्मभूमि मंदिर के मौजूदा मॉडल पर बनाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्री राम पर 11 स्मारक डाक टिकट जारी कर चुके हैं.
Posted By : Rajat Kumar