Binod Spoiler Alert : इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बिनोद’ (Binod) नाम की चर्चा खूब हो रही है. जिधर देखो उधर बस बिनोद ही बिनोद है. इसके नाम से इंटरनेट पर कई मीम्स वायरल हो रहे है. फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर कमेंट सैक्शन में जिसे देखो सब बिनोद लिखकर पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई लोग है जिन्हें ये नहीं मालूम कि आखिर ये बिनोद कौन है. तो चलिए आपकी ये उलझन सुलझाते है और बिनोद के बारे में बताते है.
जानें ‘बिनोद’ की कहानी
दरअसल, बिनोद का चेहरा किसी ने नहीं देखा है, बस एक कमेंट ने इसे ट्रेंड में ला दिया है. बिनोद नाम से जुड़ा सबसे पहला वीडियो स्ले पाईंट (Slayy Point) नाम के यूट्यूब चैनल ने 15 जुलाई को निकाला था. चैनल ने एक वीडियो बनाया जिसका टाइटल ‘Why indian comment section is garbage’ था. इसमें बिनोद थारू नाम के एक व्यक्ति का जिक्र है जो वीडियो के कमेंट सैक्शन में अपना ही नाम बिनोद लिखकर कर पोस्ट कर जाता है. उसके नाम के इस कमेंट को 7 लाइक्स भी मिल जाता हैं.
इसके बाद लोगों ने शुरू किया बिनोद पर मीम्स बनाना
इस वीडियो से किसी ने बिनोद को लेकर मजाकिया कमेंट किया. इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर बिनोद के मीम्स की बाढ़ ही आ गई. हर सोशल साइट पर बिनोद ट्रेंड करने लगा. लोग हर जवाब में बिनोद लिखने लगे. बिनोद सोशल मीडिया पर इस समय बेमतलब के कमेंट की एक पहचान बन गया है. खास बात ये है कि किसी ने बिनोद का चेहरा नहीं देखा है. सिर्फ एक कमेंट की वजह से ये शब्द ट्रेंड में आ गया.
देखें बिनोद पर बनें मीम्स
No thoughts, head binod pic.twitter.com/5OSTsej8Iq
— Meg⁷🇮🇳💜 (Inactive, Don't follow) (@MegDesimy) August 8, 2020
#Binod
Our name is everywhere pic.twitter.com/ahV1zugVw6— बिनोद श्रेष्ठ (@NewBinod) August 9, 2020
https://twitter.com/sinnerbalak/status/1291406961796198400
Now B I N O D be like.. #binodmemes pic.twitter.com/6v86IRa49u
— ig_memer (@igmemer1) August 7, 2020
https://twitter.com/itz_simu/status/1292023458843340803
पेटीएम ने रखा अपने ट्विटर अकाउंट का नाम ‘बिनोद’
अब पेटीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर बिनोद कर दिया. ट्विटर पर ‘गब्बर’ नाम के शख्स ने पेटीएम को अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर ‘बिनोद’ रखने का चैलेंज दिया था. पेटीएम ने ‘डन’ कमेंट के साथ ‘गब्बर’ के ट्वीट को टॉप पर पिन कर लिया. साथ ही टिंडर इंडिया ने भी अपने अकाउंट से Binod से जुड़ा मज़ेदार ट्वीट किया.
Done. https://t.co/zjxs0bDWey
— Paytm (@Paytm) August 7, 2020
Binod has found Binodini #Baenod is official https://t.co/9muuP9s6gA
— Tinder India (@Tinder_India) August 8, 2020
Dear #binod , we hope your name is not your online password. It’s pretty viral, change it now! #OnlineSafety
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 7, 2020
Posted By: Divya Keshri