कामडारा(गुमला) : कामडारा के मुरुमकेला गांव निवासी सतेश्वर सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम पांच बजे की है, जब सतेश्वर फुटबॉल मैच देख रहा था. पेशे से टेंपो सतेश्वर अनुमंडल ऑटो यूनियन की कोर कमेटी का सदस्य था. घटना से ऑटो यूनियन के सदस्य आक्रोशित हैं. घटना की सूचना पर बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार व कामडारा थाना प्रभारी अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
शाम 7:30 बजे तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले पायी थी. क्योंकि परिजन शव उठाने का विरोध कर रहे थे. एसडीपीओ मृतक के परिजनों को समझाने में जुटे थे. सतेश्वर व उसके रिश्तेदार शाम पांच बजे फुटबॉल ग्राउंड में मैच देख रहे थे. इसी बीच दो अपराधी पहुंचे और थैले से पिस्तौल निकाल कर सतेश्वर के सिर में गोली मार दी. उसके बाद दोनों अपराधी पैदल ही गांव लापा की ओर भाग गये.
इस घटना के बाद मैदान में अफरा-तफरी मची गयी. लोग वहां से भाग खड़े हुए. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. आशंका जतायी जा रही है कि यह घटना आपराधिक संगठनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. इस घटना को वर्ष 2019 में हुई संजय सिंह की हत्या से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
ऑटो यूनियन ने की निंदा : बसिया अनुमंडल ऑटो यूनियन के महासचिव शशिकांत भगत ने कहा कि सतेश्वर सिंह ऑटो यूनियन अनुमंडल बसिया इकाई कामडारा यूनियन की कोर कमेटी सदस्य थे. वे बहुत ही जुझारू और मिलनसार व्यक्ति थे. इस निर्मम हत्या की ऑटो यूनियन अनुमंडल बसिया घोर निंदा करती है. साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि अविलंब हत्या से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी करे.
दुस्साहस
-
दो अज्ञात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, सिर में सटाकर मारी गोली और चलते बने
-
अनुमंडल ऑटो यूनियन के कोर कमेटी का सदस्य था मृतक सतेश्वर सिंह, लोगों में आक्रोश
Post by : Pritish Sahay