साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : साहिबगंज जिले में बहने वाली गंगा नदी उफनाई हुयी है. गंगा नदी में ऊंची – ऊंची लहरें उठ रही हैं. गंगा का जलस्तर लाल निशान से 51 सेमी ऊपर है. सदर प्रखंड के रामपुर दियारा शोभनपुर सहित कई का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. दर्जनों घर जलमग्न हो गये हैं. इससे इनकी परेशानी बढ़ गयी है.
जलस्तर में हुयी वृद्धि से रामपुर दियारा में लगातार कटाव हो रहा है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से रामपुर दियारा, रामपुर दुर्गा स्थान, शोभनपुर दियारा, कारगिल दियारा, बैधनाथपुर, मुकरी दियारा, गरम टोला, लालबथानी सहित दर्जनों दियारा के खेतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
शहरी क्षेत्र के गोपालपुल सिन्हा टोला, कमल टोला व हरिपुर का निचला इलाका बाढ़ के पानी से घिर गया है. दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को घर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुयी है. फॉरकास्ट में भी जलस्तर में वृद्धि होने का संकेत मिला है.
केंद्रीय जल आयोग, पटना से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान 27.25 से 51 सेमी ऊपर बह रही है. जल आयोग ने जलस्तर में वृद्धि की आशंका जतायी है. रविवार के फॉरकास्ट में गंगा का जलस्तर 27.81 मीटर है यानी 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 5 सेमी बढ़ने की आशंका जतायी गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra