मथुरा: केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे के शिकार दो पायलटों में को-पायलट अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके पैतृक जिला मथुरा लाया गया. शुक्रवार रात एयर इंडिया का बोइंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसमें दोनों पायलट सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. अखिलेश जल्द ही पिता बनने वाले थे. परिवार के ऊपर टूटे इस पहाड़ के बीच उनके पिता ने अपनी बहू के लिए एक नौकरी की मांग की है.
गौरतलब है कि एयर इंडिया का यह बोइंग विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. केरल पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान यह रनवे से फिसल गया. जिसमें विमान के दो टुकडे हो गए थे. विमान लेकर दुबई से उड़ान भरने वाले दोनो पायलटों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. जिसमें को-पायलट उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी अखिलेश कुमार थे.
रविवार सुबह पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक जिला मथुरा लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाना है. परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं पायलट अखिलेश की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पायलट अखिलेश की पत्नी गर्भवती हैं और उन्हें अब विश्वास नहीं हो रहा कि बच्चे के इस दुनिया में आने से पहले ही उसके सिर से पिता का साया हट चुका है.
I want that his wife should be given a job so that she can take care of her child: Father of co-pilot Akhilesh Kumar who lost his life in the #AirIndiaExpress flight crash landing at #Kozhikode airport in Kerala https://t.co/cdWPlWLohb pic.twitter.com/dGcC2VNaf6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2020
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पायलट अखिलेश के पिता ने अपनी बहू के लिए एक नौकरी की मांग की है. उन्होने कहा कि उनके परिवार के उपर यह बड़ी विपत्ति सामने आ गई है. उनका बेटा इस दुर्भाग्यपुर्ण घटना का शिकार हो गया है. अखिलेश की पत्नी को एक नौकरी मिलनी चाहिए ताकि वो अपना और अपने बच्चे का जीवन चला सके.
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya