22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, 09 August 2020 : कर्क राशि वाले अपनी क्षमता पर रखें विश्वास, जानें मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का रविवार

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 09 august : मेष राशि वाले दीर्घकालिक योजनाओं को अंजाम देने की हड़बड़ी में न रहें. कर्क राशि के जातक अपनी क्षमता पर रखें विश्वास. चिंताओं से भरा रह सकता है धनु राशि के जातकों का आज दिन. जानें मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग?

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, 09 august : मेष राशि वाले दीर्घकालिक योजनाओं को अंजाम देने की हड़बड़ी में न रहें. कर्क राशि के जातक अपनी क्षमता पर रखें विश्वास. चिंताओं से भरा रह सकता है धनु राशि के जातकों का आज दिन. जानें मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे. क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग?

भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी समस्त उपरांत सप्तमी श्रीशुभसंवत-2077, शाके-1942, हिजरी सन-14 41-42

सूर्यास्त-06:31

सूर्योदय-05:29

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-अश्वनी उपरांत भरणी,शूल-योग, भ-करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कर्क,चंद्रमा- मेष, मंगल- मीन, बुध-कर्क, गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन, शनि -धनु,राहु-मिथुन, केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें