24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस बने मुकेश अंबानी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता मुकेश अंबानी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. दुनिया के सबसे बड़े अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी से ऊपर केवल फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस रह गए हैं.

नयी दिल्ली : ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता मुकेश अंबानी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. दुनिया के सबसे बड़े अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी से ऊपर केवल फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस रह गए हैं.

हाल ही में, एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘फ्यूचरब्रांड सूचकांक 2020’ में एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ब्रांड बना था. इतना ही नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. पिछले कारोबारी दिनों में रिलायंस का शेयर 2,146 रुपये पर बंद हुआ. 27 जुलाई को इसने 2,198 रुपये के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा था.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति 80.6 अरब डॉलर यानी करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. इस साल उनकी संपत्ति में 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स में विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की और 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का फंड इकट्ठा किया. जियो को वैश्विक स्तर पर लगातार निवेश मिलने से मुकेश अंबानी की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसके साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्जमुक्त भी हो चुकी है. इन तमाम कारकों की वजह से उनकी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के अमीरों में सबसे पहले स्थान पर काबिज अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 72.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, दूसरे स्थान पर रहने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की कुल संपत्ति 121 अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 7.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाले फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. हाल ही में, जुकरबर्ग पहली बार 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए हैं.

Also Read: एसबीआई चीफ रजनीश कुमार का कार्यकाल बढ़ाएगी सरकार या फिर तलाशेगी उनका उत्तराधिकारी?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें