Bihar Flood 2020 पटना: बिहार में बाढ़ का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. सूबे के कई जिलों में अनेकों जगहों पर गंगा समेत नौ नदियां लाल निशान से उपर बह रही है.वहीं गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 48 घंटों के अंदर बक्सर से लेकर कहलगांव तक 3 से 12 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है.
राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद नजदीक पहुंच गया है. शुक्रवार को इसका जलस्तर गांधी घाट पर 48.12 मीटर था. यह खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर नीचे था. हालांकि दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.33 मीटर था. यह खतरे के निशान से एक मीटर 22 सेंटीमीटर नीचे था. इसके साथ ही कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. हाथीदह, मुंगेर और भागलपुर में नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख है.
Also Read: बिहार पुलिस का दावा- रिया ने पैसा हड़पने के लिए सुशांत को मरने के लिए किया मजबूर, मानसिक रोगी बनाने के लिए किया यह काम…
भागलपुर में गंगा का जलस्तर हर तीन घंटे में एक सेमी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर यहां के जलस्तर में 25 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई है.केंद्रीय जल आयोग के अनुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर यह और तेजी से बढ़ेगी. शनिवार शाम 4 बजे तक गंगा का जलस्तर यहां 32.85 सेमी पहुंचने का अनुमान है.शहर के हनुमान घाट पर शुक्रवार शाम छह बजे तक 32.78 मीटर पर जलस्तर पहुंच चुका था.
गंगा नदी में जलस्तर के इस वृद्धि के कारण गोपालपुर में गंगा किनारे बसे इस्माइलपुर गांव का संपर्क भंग हो गया. इस्माइलपुर-बिंद टोली में गंगा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगभग 28 सेमी की वृद्धि हुई है. इसके कारण गंगा का पानी दियारा में तेजी से फैल रहा है.
इस्माइलपुर गांव के पशुपालक पशुओं के साथ सुरक्षित ठिकाने की ओर जा रहे हैं. विभिन्न स्परों पर भी पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. खास कर स्पर संख्या छह पर काफी तेज आवाज हो रही है, जिससे तटवर्ती गांव के लोगों की धडकनें तेज हो गयी हैं. पूरा इस्माइलपुर टापू में तब्दील हो चुका है. जबकि यहां से नवगछिया जाने वाली एकमात्र सड़क के उपर पानीबहने लगा है.
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya