भागलपुर. जिले के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा हुई. समीक्षा में जगदीशपुर, नाथनगर, सुलतानगंज, शाहकुंड, गोराडीह व सबौर प्रखंड में खरीफ 2020 में बीज की उपलब्धता के अनुरूप शत-प्रतिशत बीज वितरण कर दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि गरमा 2019-20 में वितरित बीज का वितरण प्रमाण पत्र दो दिनों में उपलब्ध करा दें. खरीफ 2020-21 का मूल अभिश्रव व आरटीजीएस सूची एक सप्ताह में उपलब्ध करा दें. हर खेत को पानी से संबंधित सर्वेक्षण नहीं करने वाले किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक को दंडित किया जायेगा.
समीक्षा में पाया गया कि सबौर प्रखंड के दो किसान सलाहकार कविता कुमारी व विनीता सिन्हा, सुलतानगंज प्रखंड के दो किसान सलाहकार दयानंद सिंह व अन्नु कुमारी, जगदीशपुर प्रखंड में दो किसान सलाहकार सुनील कुमार व संजीव कुमार अनुपस्थित थे. अनुपस्थित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगस्त माह का वेतन रोकने के आदेश दिया गया है. मौके पर कृषि समन्वयक महेश कुमार, पशुपतिनाथ आदि उपस्थित थे.