7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 1500 करोड़ के परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 अगस्त को करीब 1500 करोड़ रुपये लागत की करीब 50 सड़क व पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 अगस्त को करीब 1500 करोड़ रुपये लागत की करीब 50 सड़क व पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें मुख्य रूप से गंडक नदी पर बने बंगरा घाट पुल, डुमरी-सरमेरा सड़क एसएच- 78 और वारिसलीगंज में स्टेट हाइवे- 83 पर बना एक आरओबी शामिल है. सूत्रों का कहना है कि गंडक नदी से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में बंगरा घाट पुल शामिल था.

सारण के एसएच- 90 और मुजफ्फरपुर के एसएच -74 को जोड़ने वाली गंडक नदी पर बंगरा घाट पुल का निर्माण 11 अप्रैल , 2014 को शुरू हुआ था. इसे अप्रैल , 2019 में ही पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन भूमि अधिग्रहण की समस्या की वजह से तय समय- सीमा पार हो जाने के बाद फिर से अक्तूबर, 2019 तक समय बढ़ा दिया गया. इसके बावजूद भूमि अधिग्रहण की समस्या बाधा बनी और अप्रैल, 2020 में इसे शुरू कराने का समय निर्धारित किया गया. यह समय- सीमा भी कोरोना और लॉकडाउन की वजह से टल गयी. अब करीब 509 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनकर तैयार है. उद्घाटन होने से छपरा और मुजफ्फरपुर के बीच सीधा संपर्क होगा.

यह होगा फायदा

वर्तमान में पटना से वाया बिहारशरीफ होते हुए नवादा या फिर झारखंड व हिलसा-इस्लामपुर जाने के लिए पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क का इस्तेमाल किया जाता है. फतुहा से एनएच-30ए होते हुए वाहन जाते हैं. डुमरी-सरमेरा सड़क बन जाने से अब फतुहा होते हुए बख्तियारपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. पटना-गया सड़क से सीधे डुमरी जाकर वहां से आगे जाया जा सकेगा. इस सड़क से पटना से दनियावां की दूरी भी अपेक्षाकृत कम हो जायेगी. इसके अलावा वारिसलीगंज में स्टेट हाइवे- 83 पर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनाया गया है. इसका मकसद वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति दिलाना है.

डुमरी-सरमेरा सड़क बनकर तैयार

92 किलोमीटर की लंबाई में बन रहे बिहटा-सरमेरा सड़क का महत्वपूर्ण हिस्सा 66 किलोमीटर की लंबाई में डुमरी-सरमेरा सड़क करीब 680 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है. इसकी चौड़ाई करीब 10 मीटर है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 अगस्त को करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें