भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर के नौवा टोली में जुमे की नमाज पढ़ने को रोकने गये तातारपुर पुलिस पार्टी पर उपद्रवियों ने पथराव की थी. इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई थी. घटना में तातारपुर थाना की पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी थी. तातारपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों के साथ भी हुआ था. ऐसी घटनाओं पर रोक को लेकर भागलपुर पुलिस ने शुक्रवार को भी शहरी और नाथनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी शामिल हुए. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकल कर तिलकामांझी चौक, घूरन पीर बाबा चौक, आदमपुर चौक, नया बाजार चौक, सराय, विश्वविद्यालय, साहेबगंज, चंपानगर, नाथनगर, शाहजंगी, हबीबपुर, मोजाहिदपुर, शीतला स्थान चौक, भीखनपुर, कचहरी चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन में आकर खत्म हुई. नाथनगर इलाके में पैदल मार्च किया गया. सिटी एसपी एसके सरोज ने बताया कि फ्लैग मार्च का उदेश्य लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जगाना और अपराधियों के बीच डर का माहौल पैदा करना है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर शहर में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा.