10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hastrekha, Money Line: हाथ में यहां होती है पैसे वाली रेखा, जानिए कौन सी हस्त रेखा आपको बनाती है धनवान

Hastrekha, Money Line: मनुष्य के हाथों में अलग-अलग प्रकार की रेखाएं होती है. इन रेखाओं को देखकर यह बताया जा सकता है कि मनुष्य के जीवन में कितनी धन-सम्पत्ति होगी, वैवाहिक जीवन कैसा होगा और जीवन भर कौन-से उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा. आपके हाथ में ऐसी रेखाएं भी होती हैं जो आपके जन्म के साथ- साथ मृत्यु तक का भेद खोल सकती हैं.

Hastrekha, Money Line: मनुष्य के हाथों में अलग-अलग प्रकार की रेखाएं होती है. इन रेखाओं को देखकर यह बताया जा सकता है कि मनुष्य के जीवन में कितनी धन-सम्पत्ति होगी, वैवाहिक जीवन कैसा होगा और जीवन भर कौन-से उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा. आपके हाथ में ऐसी रेखाएं भी होती हैं जो आपके जन्म के साथ- साथ मृत्यु तक का भेद खोल सकती हैं. आइए विस्तार से जानते है हथेली की रेखाओं के बारे में…

छोटी अंगुली के ठीक नीचे सीधी खड़ी रेखा को धन रेखा कहते है. यदि किसी के हाथ में धन रेखा गहरी स्पष्ट और सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति को मदद करने वाले लोग मिल जाते है. हाथ में ऐसी रेखाओं का होना जो सीधी और स्पष्ट दिखती हों, यह दर्शाता है कि आपके पास खूब धन-सम्पदा होगी. मनी लाइन सीधी न होकर लहर खाए हुए है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके पास धन नहीं रुकेगा, इससे आपके जीवन और करियर में थोड़े-थोड़े समय बाद परेशानियां भी आ सकती हैं, इसका एक अर्थ यह भी होता है कि बहुत अधिक परिश्रम के बाद धन हासिल होगा.

कई लोगों के हाथ में अक्सर धन रेखा दिखाई ही नहीं देती है, पर इसका मतलब ये नहीं होता है कि उनके भाग्य में धन नहीं है. अगर आपके हाथ की मनी लाइन टूट-टूट कर आगे बढ़ रही है तो इसका मतलब कि आपके जीवन में बहुत अधिक पैसा नहीं रहेगा. केवल जरूरतें पूरा करने भर का पैसा ही आप कमा पाएंगे. ऐसी रेखाओं वालों के लिए परिश्रम करना बहुत जरूरी होता है. वरना थोड़ा भी पैसा नहीं कमा पाएंगे और जो धन आएगा भी उसको संभाल नहीं पाएंगे.

जैसे हथेली में जीवन रेखा सही गोलाई में हो, मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हो और त्रिकोण का चिन्ह बना हो, इन तीनों लक्षण का हथेली पर एक साथ पाया जाना धन के मामले में शुभ संकेत करता है. वहीं यदि भाग्यरेखा मणिबंध से शुरू हो रही हो कर शनि पर्वत तक पंहुच रही हो. साथ ही भाग्य रेखा पर किसी प्रकार के अशुभ निशान न हो तो व्यवसाय में सफलता और उससे धन लाभ होने का योग बनता है.

अगर सूर्य रेखा से अन्य रेखाएं निकलकर अंगुली की ओर बढ़ रही हैं तो आप व्यवसाय में बुलंदी हासिल कर सकते हैं. ऐसे लोगों को अन्य लोगों से सहायता मिलती है. साथ ही आप कमाए हुए धन को संभालने में भी सक्षम होंगे. मनी रेखा और सूर्य रेखा एक दूसरे को काटते हुए आगे निकलती है तो ऐसे लोग जीवन के किसी मोड़ पर अचानक से कामयाब हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मुलायम और मोटी हथेली के लोगों को दौलत कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. साथ ही ऐसे लोग जीवन में बहुत आसानी से धन कमा पाते हैं.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें