15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने पिपरा-पिपरासी तटबंध, वाल्मीकिनगर गंडक बराज और बगहा शहर का किया हवाई सर्वेक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गंडक नदी पर बने पिपरा-पिपरासी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया. उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर यह तटबंध निर्मित है. मुख्यमंत्री ने पीपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किलोमीटर से 32.56 किलोमीटर के बीच क्षतिग्रस्त बोल्डर स्टड संरचनाओं के पुनर्स्थापन कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का भी मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गंडक नदी पर बने पिपरा-पिपरासी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया. उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर यह तटबंध निर्मित है. मुख्यमंत्री ने पीपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किलोमीटर से 32.56 किलोमीटर के बीच क्षतिग्रस्त बोल्डर स्टड संरचनाओं के पुनर्स्थापन कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का भी मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया.

Undefined
Cm नीतीश ने पिपरा-पिपरासी तटबंध, वाल्मीकिनगर गंडक बराज और बगहा शहर का किया हवाई सर्वेक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश 5

मुख्यमंत्री ने गंडक बराज, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बराज के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित वरीय अधिकारियों से ली. मुख्यमंत्री ने बराज संचालन कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गंडक बराज के एक से लेकर 18 फाटकों का गहन निरीक्षण किया तथा फाटकों के संचालन से संबंधित जानकारी ली.

Undefined
Cm नीतीश ने पिपरा-पिपरासी तटबंध, वाल्मीकिनगर गंडक बराज और बगहा शहर का किया हवाई सर्वेक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश 6

मुख्यमंत्री ने बराज के निरीक्षण के पश्चात गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया तथा गंडक बराज से विगत दिनों में डिस्चार्ज किये गये पानी की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सावधानीपूर्वक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

Undefined
Cm नीतीश ने पिपरा-पिपरासी तटबंध, वाल्मीकिनगर गंडक बराज और बगहा शहर का किया हवाई सर्वेक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश 7

मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम परिसर में स्थानीय स्तर पर निर्मित पेवर ब्लॉक की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उच्च गुणवत्तापूर्ण पेवर ब्लॉक की मुख्यमंत्री ने सराहना की तथा कामगारों की हौसला अफजाई की. उन्होंने पेवर ब्लॉक का निर्माण करनेवाले कामगारों से बातचीत के क्रम में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों को उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तथा उनका जीविकोपार्जन हो सके.

Undefined
Cm नीतीश ने पिपरा-पिपरासी तटबंध, वाल्मीकिनगर गंडक बराज और बगहा शहर का किया हवाई सर्वेक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश 8

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे कामगारों, श्रमिकों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. कई श्रमिकों को स्वरोजगार मुहैया कराकर उन्हें उद्यमी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वापस लौटे श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य युद्धस्तर पर लगातार जारी है.

निरीक्षण के दौरान वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद कैलाश बैठा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल पंकज कुमार, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी, बगहा के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें