21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 नये पॉजिटिव के साथ बांका जिले में आंकड़ा हजार के पार

64 नये पॉजिटिव के साथ बांका जिले में आंकड़ा हजार के पार

बांका: जिले में कोरोना ने अपनी पकड़ तेज कर दी है, यहां प्रत्येक दिन दर्जनों में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं. अब लोग थोड़ी सी भी चूक के कारण कोरोना संक्रमण के शिकार हो जा रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन जांच की जा रही है. जहां पहले 200-250 संदिग्धों की जांच होती थी, वहीं अब हजार के आसपास जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना जांच में आयी गति के बाद संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

ताजा जानकारी के अनुसार गुरुवार को 64 नये मामले सामने आये हैं. जिसके अंतर्गत बेलहर में 22, कटोरिया में 15, बांका 12, रजौन 4, चांदन 5, अमरपुर 1, फुल्लीडुमर 2 एवं बाराहाट से 1 मामला सामने आया है. ये सभी पॉजिटिव रिपोर्ट आईजीएमएस पटना, ट्रूनेट व एंटीजन किट से मिले हैं. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लकड़ीकोला स्थित आईसोलेशन वार्ड 42 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1022 हो चुकी है. जिसमें 559 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जबकि 463 केस अभी भी एक्टिव है.

इन एक्टिव केसों में से अधिकतर लोग अपने अपने घरों में होम कोरेंटिन में चल रहे हैं. खास यह भी कि कोरोना का सबसे बड़ा असर पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा है. कोरोना से पुलिस विभाग के दर्जनों लोग संक्रमित हो चुके हैं. लकड़ीकोला स्थित आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित पुलिस बलों को रखा गया है. जहां लगातार चिकित्सक उनकी जांच में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें