सहरसा . जिले के सदर अस्पताल सहित 13 जगहों पर जांच में 79 लोग गुरुवार को संक्रमित पाये गये हैं. सलखुआ पीएचसी में 53 लोगों की जांच हुई, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं था. लेकिन कुल 12 जांच केंद्रों पर 79 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में 162 में 20, पीएचसी कहरा में 63 में 12, पीएचसी पंचगछिया में 67 में एक, पीएचसी पत्तरघट में 36 में दो, पीएचसी सोनबरसा में एक सौ 26 में 4, पीएचसी नवहट्टा में 105 में पांच, पीएचसी महिषी में 113 में एक, पीएचसी सौरबाजार में 150 में एक, पीएचसी बनमा ईटहरी में 74 में 9, एसडीएच सिमरी बख्तियारपुर में 101 में 15, यूपीएचसी नियामत टोला में 52 में दो, यूपीएचसी सहरसा बस्ती में 113 में सात लोग पॉजिटिव आये है. गुरुवार को कुल 1484 लोगों की जांच पूरे जिले में हुई.