14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरेक्टर कुशल जावेरी ने बताया- #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत 4 दिन तक सोए नहीं थे, ऐसी थी एक्टर की हालत

MeToo allegations against Sushant Singh Rajput, Kushal Zaveri : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे है. अब सुशांत के दोस्त और टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी (Kushal Zaveri) ने बताया कि #MeToo के आरोप लगने के बाद अभिनेता बहुत परेशान थे. ये सारी बातें कुशल ने अपने पोस्ट में लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

MeToo allegations against Sushant Singh Rajput, Kushal Zaveri : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे है. अब सुशांत के दोस्त और टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी (Kushal Zaveri) ने बताया कि #MeToo के आरोप लगने के बाद अभिनेता बहुत परेशान थे. ये सारी बातें कुशल ने अपने पोस्ट में लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

कुशल जावेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में कुशल ने लिखा कि, ‘मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा. मैंने उन्हें अक्टूबर 2018 में #MeToo के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ में देखा. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें निशाना बना रहा थी. हमने संजना सांघी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तब वो यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है).’

कुशल आगे लिखते है, ‘सुशांत को इस बात का अंदाजा था कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है, लेकिन इस बात का खुलासा करने के लिए उनके पास सबूत नहीं था. मुझे याद है कि कैसे सुशांत 4 रातों तक नहीं सो पाए थे, क्योंकि वो संजना के आरोपों को खारिज करने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 5वें दिन संजना ने सारी बातें साफ कर दीं. यह सब एक कठिन जीत की तरह लग रहा था जैसे कि लड़ाई खत्म हो गई हो.’

Also Read: ‘हम अपना-अपना सच…’, सुशांत सिंह राजपूत पर लगे MeToo आरोपों पर बोलीं संजना

बता दें कि कुछ समय पहले बॉलीवुड में #MeToo अभियान चला था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स का नाम सामने आया था. उस समय सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इसमें आया था. सुशांत उस वक्त फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग कर रहे थे और कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस संजना सांघी संग बदतमीजी की है. एक्टर से जुड़ी कुछ कहानियां मीडिया में आयी थी.

इसके बाद संजना सांघी ने बताया था, सबको लगता है कि इसके चलते सुशांत को परेशानी हुई, लेकिन मैं भी उतना ही ज्यादा परेशान थी. हमें अपना-अपना सच पता था. मुझे पता है कि वे मेरे लिए क्या मायने रखते थे और सुशांत को भी पता था कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है. हम लोग रोज सेट पर शूटिंग के लिए होते थे. जब एक दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते हैं. इस तरह की कहानियों ने कभी भी सुशांत के साथ उनकी दोस्ती को खराब नहीं होने दिया.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें