रांची जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. खेलगांव में मेगा कोविड केयर सेंटर की शुरुआत के साथ ही जिले के अन्य जगहों पर कोविड केयर सेंटर में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैंपल संग्रह और जांच कार्य भी तेजी से चल रहा है. लेकिन हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आये हैं, जहां लोग कोविड टेस्टिंग लैब में सैंपल देने के दौरान गलत पता या गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रहे हैं.
उक्त बातें उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को कही. उपायुक्त ने कहा कि गलत मोबाइल नंबर व गलत पता दर्ज होने से जिला प्रशासन को पॉजिटिव व्यक्ति तक पहुंचने में समस्या आ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमित को भी सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. ज्ञात हो कि शहर में पिछले एक माह में 200 से अधिक ऐसे मामले सामने आये हैं. जिसमें मरीजों से संपर्क करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती हो गया था.
मरीजों ने जो फोन नंबर लैब में दर्ज कराया था, पॉजिटिव आने के बाद जब प्रशासनिक टीम उस नंबर पर फोन कर रही थी, तो फोन नंबर इनवैलिड बता रहा था.
रांची जिला में गुरुवार को कोरोना के 227 नये संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों में रिम्स से नौ कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसमें जूनियर डॉक्टर व रिम्स के कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, रिम्स में सैंपल दिये करीब 56 लोगों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा रांची के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं. अस्पताल में बेड की उपलब्धता के कारण संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
posted by : sameer oraon