20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता व बोरो चेयरमैन पर जमीन हड़पने का लगा आरोप

तृणमूल नेता व बोरो चेयरमैन पर जमीन हड़पने का लगा आरोप

स्थानीय रेलपार हाजीनगर के निवासी महबूब नवाज ने आसनसोल नगर निगम में 28 नम्बर वार्ड के पार्षद सह बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर पर आसनसोल नगर पालिका मौजा में आरएस प्लॉट नम्बर 17352 और खतियान नंबर 4526 में उनके 20 डेसीमल जमीन पर अबैध कब्जा का आरोप लगाकर गुरुवार को मेयर और उप मेयर को लिखित शिकायत देकर मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई.

इससे पूर्व भी उन्होंने मेयर से शिकायत की थी. मेयर ने उनकी शिकायत पर जांच करने के लिए उपमेयर के पास भेज दिया था. जांच के आधार पर क्या परिणाम निकला इसकी जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने गुरुवार को पुनः पत्र दी. बोरो चेयरमैन श्री सरवर ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. ऊक्त जमीन को लेकर मामला अदालत में चल रहा है. आदलत से जो भी निर्णय होगा उन्हें स्वीकार होगा.

शिकायतकर्ता श्री नवाज ने बताया कि उनके पिता ने सात जनवरी 2003 को फूलचंद गुप्ता और रोमा गुप्ता से डेढ़ लाख रुपये में 20 डेसीमल जमीन खरीदी थी. वर्ष 2010 में जब वे वहां निर्माण कार्य करने गए तो पार्षद ने पिता को बेइज्जत किया और जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. पार्षद ने वहां एक गैरेज भी बना लिया है. न्याय पाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देते रहे लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.

जिसके उपरांत अदालत में मामला किया गया. अदालत में तारीख पर तारीख पड़ रही है. पिता रेलवे कर्मी थे. वर्ष 1997 में अवकाश ग्रहण किए. उनकी उम्र 83 साल हो चुकी है. उनके रहते ही मामले का समाधान हो जाय इसे लेकर अदालत से बाहर इसे निपटाने को लेकर मेयर और उपममेर से गुहार लगाई गई है.

पार्षद जमीन को पुराने कीमत डेढ़ लाख रुपया में ही उन्हें बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं. जबकि 17 वर्षों में जमीन की कीमत काफी बढ़ गयी है. मेयर से इस मामले में हस्तक्षेप को लेकर पहले चिट्ठी की गई थी. मेयर ने मामले की जांच का दायित्व उपमेयर को दिया था. जांच के बाद क्या परिणाम निकला इसका कोई उत्तर नहीं मिलने पर गुरुवार को पुनः मेयर और उपमेयर के पास चिट्ठी जमा कराई गयी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें