27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के कई इलाकों में है शराब तस्करों का नेटवर्क

रांची के कई इलाके में शराब तस्करों का नेटवर्क फैला हुआ है.

इसके बाद छापेमारी अभियान चलाकर शराब जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर महंगी शराब की खाली बोतलों में नकली शराब भर कर दूसरे राज्यों व आसपास के बाजारों में बेचते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस अवैध धंधे में लिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.

अवैध धंधे के लिए जमीन खरीद कर बनाया था घर : ओयना से गिरफ्तार नकली शराब तस्करों का सरगना राहुल शर्मा ने बताया कि वह रांची में कई वर्षों से नकली शराब का धंधा कर रहा है. इसके लिए जमीन खरीद कर घर बनाया है. साथ ही आसपास में कई जगहों पर किराये पर घर लेकर बोटल फिलिंग, लेवलिंग व पैकेजिंग का काम किया जाता था. देश के कई राज्यों से कबाड़ी व अन्य माध्यमों से शराब की खाली बोतलें खरीदते थे.

जिस बोतल पर कागज लगा लेबल सही रहता था, उसके लिए प्रति बोतल 150 रुपये दिये जाते थे. जिसके लेबल में दाग रहता था, उसकी खरीद 50 रुपये में की जाती थी. जिसमें 200 रुपये की नकली शराब भर कर आॅरिजनल की तरह बिहार, बंगाल व राज्य के अन्य जगहों पर बेची जाती थी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें