13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब छुड़ाने वाली दवा से कोविड-19 से लड़ने में मिलेगी मदद, रिसर्च में खुलासा

मॉस्को : शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम के उपयोग से कोविड-19 (Covid 19) से निजात पाने में मदद मिल सकती है. यह जानकारी एक नये अनुसंधान में सामने आयी है. रूस में नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एचएसई) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि संभावित इलाज के लिए कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए जिनमें विकास के दौरान परिवर्तन की संभावना कम हो.

मॉस्को : शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम के उपयोग से कोविड-19 (Covid 19) से निजात पाने में मदद मिल सकती है. यह जानकारी एक नये अनुसंधान में सामने आयी है. रूस में नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एचएसई) के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि संभावित इलाज के लिए कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए जिनमें विकास के दौरान परिवर्तन की संभावना कम हो.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर एक प्रकार (स्ट्रेन) के खिलाफ जो दवा प्रभावी होगी वह दूसरे के खिलाफ प्रभावी नहीं रह जायेगी. मेंदिलिव कम्युनिकेशंस पत्रिका में छपे अध्ययन के मुताबिक इसके लिए सार्स- कोव-2 वायरस के मुख्य प्रोटीज एम प्रो सबसे प्रभावी प्रोटीन हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि उत्परिवर्तन के प्रतिरोधी होने के अलावा एम प्रो कोरोना वायरस को रोकने में भी बड़ी भूमिका निभाता है जिसका मतलब है कि इसका अवरोध शरीर के अंदर वायरस को कमजोर करने या इसे पूरी तरह रोकने में सक्षम है.

संभावित दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एडीए) की तरफ से मंजूर दवाओं के डेटाबेस से लिया गया. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि शराब की लत छुड़ाने वाली दवा डाइसलफिराम सार्स कोव-2 से दो तरीके से लड़ता है.

Also Read: Corona update: हर 15 सेकेंड में कोरोना ले रहा एक व्यक्ति की जान, दुनिया में मृतकों का आंकड़ा 7 लाख पार

उन्होंने कहा कि पहला यह सह अवरोधक है और दूसरा यह कोविड-19 के लक्षणों को भी रोकता है जैसे यह घटे ग्लूटाथियोन को रोकने में काफी मदद करता है जो एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है. दुनिया भर में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा है. इसके इलाज के लिए छह दवाओं के इस्तेमाल को मंजूरी दी गयी है. वैज्ञानिक लगातार इसकी वैक्सीन और दवा तलाशने में लगे हैं. दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें