राज्य में कोरोना का कहर जारी है. बीते एक दिन में सूबे में 978 संक्रमित मिले हैं, जिनमें सीएम आवास के 22 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, गोड्डा में सर्वाधिक 339 केस मिले हैं… इधर, कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये है… अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी स्थायीकरण की मांग पर अड़े हैं… लॉकडाउन के कारण राज्य में 24 मार्च से बसों का परिचालन नहीं हो रहा है, ऐसे में बस संचालकों का कहना है कि जब बसें चल ही नहीं रहीं, तो वो कहां से देंगे रोड टैक्स… तो वहीं, पुलिस अफसरों के फोन टेप मामले में सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है… अनुसंधान में प्राथमिकी के नामजद आरोपी या अन्य किसी की संलिप्तता के बिंदु पर साक्ष्य एकत्र करने के बाद टीम आगे की कार्रवाई करेगी. इनसबसे अलग, श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से झारखंड में खुशी की लहर है, राम नाम के दीये से पूरा शहर जगमग कर उठा, खुशी में लोगों ने जगह-जगह बांटी मिठाइयां… आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरो में चर्चा करेंगे…
राज्य में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को 978 संक्रमित िमले हैं, जिनमें सीएम आवास के 22 सुरक्षाकर्मी (जैप और स्पेशल ब्रांच) भी शामिल हैं.
Also Read: Coronavirus Outbreak in Jharkhand : बीते एक दिन में 978 नये करोना संक्रमित, गोड्डा में सर्वाधिक 339 पॉजिटिव मिले, सात पीड़ितों की मौत
कोरोना काल में स्थायीकरण की मांग को लेकर अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इनमें एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं.
Also Read: कोरोना काल में हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मी, ठप किया काम, जानिये क्या है अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की मांग
राज्य भर में करीब 10 हजार बसें चलती हैं. लॉकउाउन के बाद से राज्य में 24 मार्च से बसें नहीं चल रही हैं. इस कारण बसों के संचालक परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह है रोड टैक्स.
Also Read: राज्य में 24 मार्च से नहीं हो रहा है बसों का परिचालन, संचालकों ने कहा- बसें चल नहीं रहीं, कहां से देंगे रोड टैक्स
सीआइडी मुख्यालय में पुलिस अफसरों के मोबाइल नंबर को अपराधियों और पशु तस्करों का नंबर बता कर फोन टेप करने के मामले में डोरंडा थाना में दर्ज केस को सीआइडी ने अनुसंधान के लिए पुलिस से टेकओवर कर लिया है. केस की जांच के लिए सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों ने टीम का गठन किया है.
Also Read: पुलिस अफसरों के फोन टेप का मामला : सीआइडी ने शुरू की जांच, ऐसे होगी आगे की कार्रवाई
श्री रामजन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा कार्यालय को हजारों दियों की रोशनी से जगमग किया गया. शाम को संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यालय में घी से भरे दीये जलाये. इस दौरान भाजपा कार्यालय के आस-पास की सड़कों में राम पताका से पूरी तरह से पाट दिया गया था.
Also Read: श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से झारखंड में खुशी की लहर, जले राम नाम के दीये, जगह-जगह बंटी मिठाइयां
Post by : Pritish Sahay