Ram Mandir Bhumi Pujan : बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धूमधाम के साथ भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम का टेलीविजन चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा था. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन भी टीवी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम को देखकर इस ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनीं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में इस फोटो को पोस्ट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन को गांधीनगर स्थित अपने आवास पर टीवी के सामने कुर्सी पर बैठकर हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है. टीवी के स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी की मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने और भूमि पूजन करने वाली तस्वीर दिखाई दे रही है. वहीं, उनकी मां टीवी के सामने श्रद्धापूवर्क हाथ जोड़े पुरुषोत्तम श्रीराम को नमस्कार कर रही हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.
Gujarat: Heeraben, the mother of Prime Minister Narendra Modi, watched the live telecast of 'Bhoomi Poojan' of #RamTemple earlier today, at her residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/vWmnuHX483
— ANI (@ANI) August 5, 2020
भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गयी और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन हुआ संपन्न, जय श्रीराम से गुंजयमान हुआ पूरा देश…Posted By : Vishwat Sen