Ram Mandir Bhumi Pujan, Ayodhya Ram mandir, Bollywood reaction: राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर रामनगरी पूरी तरह तैयार है. अयोध्या में हुआ राम मंदिर का भूमिपूजन संपन्न हो चुका है. पीएम मोदी ने राम मंदिर शिला की नींव रखी. वहीं बॉलीवुड सितारों भी ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक लगातार सेलेब्स अपनी बात रख रहे हैं.
अनुपम खेर ने लिखा, आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!!
आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम!! 🙏🌺 #JaiShreeRam pic.twitter.com/xetQwUjps8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 5, 2020
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम !!! 🙏🙏🙏 #जयश्रीराम #ऐतिहासिक #भूमिपूजन pic.twitter.com/cX7u8xvdE8— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 5, 2020
कंगना रनौत खुद को सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी टीम का ट्विटर हैंडल उनकी बयानों को साझा करता हैं. कंगना ने कहा, श्री राम ने दूसरों की भलाई के लिए आत्म बलिदान के उच्चतम मानक को स्थापित किया, केवल नश्वर शरीर ही मरते हैं. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, आज भारत राम राज्य की फिर से गौरवशाली सभ्यता की स्थापना कर रहे हैं जहाँ राम सिर्फ एक राजा नहीं हैं बल्कि जीवन का एक तरीका है.
…today Bharat is establishing Ram Rajya again the most glorious civilisation of all time where Ram is not just a King but a way of life 🙏 (2/2)#JaiShriRam #RamMandirAyodhya
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 5, 2020
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, जय श्री राम! मुंबई में हमारा निवास स्थान ‘रामायण’ के रूप में जाना जाता है, इसलिए हमारा परिवार सच्चे अर्थों में ‘रामायण वासी’ है. बस एक सुंदर और काफी जानकारीपूर्ण फॉरवर्ड मिला. इसे शेयर करने के लिए आज का दिन उचित है. आशा है, यह सही होगा. इसी के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने पुराने सिक्कों की तस्वीर भी शेयर की है. जिस पर एक ओर राम दरबार है, दूसरी ओर कमल का फूल है.
Blissful🌟👇
"एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसमें एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल बना हुआ था।ऐसा प्रतीत होता है,यह संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में तभी दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा! #जय_जय_श्रीराम pic.twitter.com/gxpcf9tuWy— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 5, 2020
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा- इसे एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसके एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल. प्रतीत होता है जैसे यह एक संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा!.
निर्देशक सुभाष घई ने ट्वीट किया- राम का मतलब है, अच्छी आत्मा. श्री राम का मतलब है, एक ऐसा इंसान जो किसी भी हाल में मर्यादा ना छोड़े. राम मंदिर हर भारतीय के लिए एक जागरूक करने वाला कदम है. उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी है.
RAM MEANS
GOOD SOUL
SHRI RAM MEANS
“A MAN OF
VIRTUASITY &
RIGHTEOUSNESS
At all occasionsThis is purely an awakening step today 4every indian in form of bhavya RAM MANDIR
Congratulations @PMOIndia
@narendramodi n every virtuous leaders n people of INDIA🇮🇳 pic.twitter.com/QyLN1nU7X2— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) August 5, 2020
Posted By: Budhmani Minj