राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमिपूजन कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ समारोह में यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम तकरीबन 5 घंटे तक चलेगा.
पीएम के दौरे और कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या के सभी द्वार को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही वाहनों के एंट्री पर भी बैन लग दिया गया है. बता दें कि अयोध्या में पहले से ही बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं सुरक्षा चौकसी भी बढ़ाई गई है.
एसपीजी सुरक्षा तैनात- पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर रामनगरी में एसपीजी की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अयोध्या में पुरी तैयारी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा घेरे को कोरोना फ्री रखने के लिए जिला प्रशासन ने ऐसे 200 पुलिसकर्मियों को चुना है, जिनकी उम्र 45 साल से कम हो. इन सबका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये पुलिसकर्मी ही पीएम के सुरक्षा घेरे में रहेंगे
Also Read: Ram Mandir Bhumi Pujan : अयोध्या में आज पीएम मोदी रखेंगे रामलला के मंदिर की नींव
पीएम का ये है कार्यक्रम शेड्यूल-पीएम मोदी आज सुबह 9.30 में दिल्ली से लखनऊ के लिए निकलेंगे. वे वहां से 10.40 मिनट पर लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर से निकलेंगे. पीएम मोदी का स्वागत राम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और अयोध्या के डीएम अनुज झा करेंगे. इसके बाद, 11.30 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड पर लैंडिंग करेंगे. पीएम इसके बाद 11.40 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. नरेंद्र मोदी 1 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. वे वहां से 2.30 मिनट में वापस चलें आएंगे.
ये रहेंगे मंच पर मौजूद- रामनगरी में आयोजित होने वाले इस मुख्य समारोह के दौरान मंच पर भी केवल पांच लोग मौजूद रहेंगे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे
Posted By: Avinish Kumar Mishra