रांची : झारखंड चेंबर की कमेटी का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म होनेवाला है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि समय पर चुनाव कराना संभव नहीं है. क्योंकि 31 अगस्त तक लॉकडाउन लागू है. ऐसी स्थिति में चुनाव समय पर होना मुश्किल लग रहा है. वहीं, चेंबर के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, इसे लेकर रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से राय मांगी गयी है कि आखिर विधि सम्मत क्या किया जा सकता है.
हालांकि चेंबर का एकाउंट अप-टू-डेट 15 या 20 अगस्त तक हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक पिछली बार चुनाव को लेकर 30 जुलाई को घोषणा हो गयी थी. चुनाव की तिथि आठ सितंबर, 2019 तय की गयी थी. चुनाव के पहले एजीएम बुलाना अनिवार्य है. एजीएम के 21 दिन पहले सदस्यों को नोटिस देना होता है कि संबंधित तिथि को एजीएम और संबंधित तिथि को चुनाव होनेवाला है.
posted by : sameer oraon