रांची : झारखंड में मंगलवार को 460 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच में दो संक्रमितों के मौत की सूचना है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक ही संक्रमित की मौत को आधिकारिक आंकड़े में जोड़ा है. इस तरह झारखंड में कोरोना से मरनेवालों का आधिकारिक आंकड़ा 129 ही है. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 14131 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 5199 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 8803 है. मंगलवार को मिले नये संक्रमितों में कार्मिक विभाग के सचिव अजय कुमार भी शामिल हैं. दूसरी ओर रांची स्थिति बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर भी संक्रमित पाये गये हैं.
इसके अलावा जेल में कई अन्य स्टाफ भी संक्रमित मिले हैं. वहीं, धनबाद के सिटी एसपी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, सीएमओ के अन्य अधिकारी तथा झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.रांची में मिले 68 संक्रमित, पू सिंहभूम में सबसे ज्यादामंगलवार को सबसे ज्यादा 98 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम से मिले हैं. 68 नये संक्रमितों के साथ राजधानी रांची दूसरे स्थान पर है. यहां नामकुम में एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा कोकर, धुर्वा, डोरंडा और रातू रोड से भी संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा धनबाद से 53, गोड्डा से 44, खूंटी से 28, पाकुड़ से 25, प सिंहभूम से 25, दुमका से 22, लातेहार से 20, कोडरमा से 17, गढ़वा से 14, सरायकेला से 12, हजारीबाग से 10, बोकारो से आठ, सिमडेगा से सात, लोहरदगा से चार, गिरिडीह से तीन और चतरा व गुमला से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
रांची 1803 पू सिंहभूम 1728 धनबाद 526 देवघर 423 हजारीबाग 416 कोडरमा®359 गढ़वा 310 प सिंहभूम 283 रामगढ़ 285 गुमला 279 पलामू 249 लातेहार 228 चतरा 212 पाकुड़ 202 गिरिडीह 201गोड्डा 183 सरायकेला 182 साहिबगंज 177 सिमडेगा 162 बोकारो 156खूंटी 191दुमका 101लोहरदगा 84जामताड़ा 72
रांची के 383 स्वस्थ हुएमंगलवार को 383 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. गिरिडीह से 112, रांची से 67, लोहरदगा से 46, पूर्वी सिंहभूम से 35, पलामू से 44, रामगढ़ से 44, हजारीबाग से 24, कोडरमा से छह व दुमका से पांच संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. 5953 सैंपल की हुई जांचमंगलवार को 4744 सैंपल लिये और 4953 सैंपलों की जांच हुई. राज्य में अब तक 357748 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 345907 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11841 सैंपल हैं. 5.29 प्रतिशत की दर से मिल रहे हैं संक्रमितराज्य में इस समय 5.29 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं, 13.45 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो जा रही है. इस समय यहां रिकवरी रेट 36.95 प्रतिशत है.
posted by : sameer oraon