11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp के लिए Facebook लाया Messenger Room का शॉर्टकट, जानें यूज करने का आसान तरीका

WhatsApp, Messenger Room, Video conferencing, Social media, Smartphone: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक आगे चलकर मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर क्रॉस मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने एक रणनीति के तहत अपने सभी ऐप्स में फेसबुक ब्रांडिंग और अब व्हाट्सऐप में मैसेंजर रूम का ऑप्शन देना शुरू कर दिया है.

WhatsApp, Facebook, Messenger Rooms: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक आगे चलकर मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर क्रॉस मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने एक रणनीति के तहत अपने सभी ऐप्स में फेसबुक ब्रांडिंग और अब व्हाट्सऐप में मैसेंजर रूम का ऑप्शन देना शुरू कर दिया है.

अब खबर यह है कि व्हाट्सऐप में मैसेंजर रूम का शॉर्टकट दिया जा रहा है. फेसबुक ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में पॉपुलर हुए जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को मात देने के लिए मैसेंजर रूम लॉन्च किया था. अब इसे कंपनी जोर-शोर से प्रोमोट कर रही है. अब यह आपको व्हाट्सऐप में भी मिलेगा.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में अपडेट के साथ यह फीचर दिया जा रहा है. यहां से डायरेक्ट फेसबुक मैसेंजर पर जाने का ऑप्शन है और लोगों को ऐड भी कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp में आ रहे हैं 100 से ज्यादा नये इमोजी, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

व्हाट्सऐप से मैसेंजर रूम सेटअप करने के लिए आपको किसी कॉन्टेक्ट के चैट में जा कर अटैचमैंट आइकॉन को टैप करना है. यहां अब आपको डॉक्यूमेंट के बाद रूम का आइकॉन दिखेगा. इसके बाद गैलरी, ऑडियो और कॉन्टैक्ट भेजने के ऑप्शन मिलता है.

मैसेंजर रूम सेटअप करने का दूसरा तरीका कॉल्स टैब में जा कर देख सकते हैं. यहां नयी कॉल के लिए बॉक्स में एक आइकॉन मिलता है. अब इसके ऊपर मैसेंजर रूम का आइकॉन दिया गया है.

मैसेंजर रूम के आइकॉन को टैप करते ही आपको फेसबुक मैसेंजर रूम के इंटरफेस पर रीडायरेक्ट किया जाता है. यहां से आप रूम में वीडियो कॉलिंग के लिए अलग अलग लोगों को ऐड कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें