संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग के मुताबिक इस साल कुल 829 लोग पास हुए हैं. बता दें कि एग्जाम का आयोजन अगस्त 2019 में किया गया था, जिसका परिणाम आज जारी किया गया.
संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार इस साल का यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह बने हैं. परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है. टॉप तीन में इस साल एक लड़की भी है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और राजस्व सेवा के लिए ऑल इंडिया एग्जाम कंडक्ट कराता है.
ये है सीट का हिसाब– यूपीएससी द्वारा हर साल विभिन्न क्षेत्रों के लिए एग्जाम लिया जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जहां प्रशासनिक सेवा के लिए 180 सीट है, वहीं पुलिस सेवा के लिए 150 और विदेश सेवा के लिए 24 सीट आरक्षित हैं. हालांकि इस बार पूरी सीट की भरपाई नहीं है पाई है.
Also Read: UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए करें 30 जुलाई से पहले आवेदन
– यूपीएससी ने बताया कि न्यायालय में मामला लम्बित होने की वजह से रिजल्ट में परिवर्तन किया जा सकता है.
– यूपीएससी ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि 11 छात्रों का परिणाम रोका गया है.
-यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इस साल टॉप 50 छात्रों में से 19 लड़कियां है. वहीं टॉप टेन में दो लड़कियां है.
– संघ लोक सेवा आयोग में परिणाम जारी होने के 15 दिनों के भीतर रिजल्ट का अंक वेबसाइट पर रहता है.
– अभियर्थी यूपीएससी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं. अधिक जानकारी भी यहीं से ले सकते हैं.
– यूपीएससी के मुताबिक दिव्यांगों के लिए 45 सीट रिजर्व रिक्तियां रहती है.
– यूपीएससी ने कहा कि 66 उम्मीदवार की उम्मीदवारी अनंतिम रखा गया है.
– झारखंड के रवि जैन का यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा रिजल्ट में 9वां रैंक आया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra