North korea,Kimjong UN: उत्तर कोरिया ने संभवत: छोटे परमाणु हथियार बनाने में सफलता हासिल कर ली है. इन परमाणु हथियारों को उत्तर कोरियाई मिसाइलों में तैनात किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. लोग कह रहे हैं कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने छोटे पैकेट से बड़ा धमाका किया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की उत्तर कोरिया पर बनाई गई विशेषज्ञों की समिति ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है.
यूएन की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया अपने परमामु कार्यक्रम को तेज करने में लगा हुआ है. डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई देशों का मानना है कि किम जोंग उन ने 6 परमाणु परीक्षण छोटे परमाणु बम बनाने के लिए किया था. प्योंगयांग ने सितंबर 2017 के बाद से एक भी परमाणु परीक्षण नहीं किया है. एक देश ने यहां तक कहा है कि उत्तर कोरिया मल्टिपल वॉरहेड सिस्टम पर काम कर रहा है.
बता दें कि बीते सप्ताह ही उत्तर कोरिया ने जोर देकर कहा था कि परमाणु हथियार बनाने के बाद अब उनके देश पर कोई हमला नहीं करेगा.. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उत्तर कोरिया पर बनाई गई विशेषज्ञों की 15 सदस्यों की समिति ने यह रिपोर्ट सोमवार को संयुक्त राष्ट्र को सौंपी है.
रायटर्स के मुताबिक, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया लगातार अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है. इसमें उच्च संवर्धन वाले यूरेनियम और लाइट वॉटर रिएक्टर का निर्माण शामिल है. एक सदस्य देश ने कहा कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है जो चिंता की बात है. इस अंतरिम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई देशों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइलों में फिट करने के लिए छोटे परमाणु हथियार बना लिए हैं.
Posted By: Utpal kant