भागलपुर : जिले में कोरोना जांच लक्ष्य को पूरा करने में पीछे रहने पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह से सोमवार को डीएम प्रवण कुमार ने शो कॉज पूछा. डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि यह खेदजनक तो है ही साथ ही निराश करने वाली बात है. डीएम ने एंटीजन किट जांच का लक्ष्य एक बार फिर से बढ़ा दिया है.
वहीं रविवार को भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. इसकी वजह रक्षा बंधन बतायी गयी. लक्ष्य दिया एक हजार का, जांच पूरा किया 644 का डीएम ने तीन दिन पहले सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि एक दिन में कम से कम एक हजार जांच कराये. जिसमें एंटीजन रैपिड किट और पीसीआर जांच हो. डीएम ने पत्र में कहा है कि 2 अगस्त को एक हजार जांच करना था लेकिन मात्र 644 लोगों का जांच पूरे जिले में किट से तो 64 का जांच आरटीपीसीआर से किया गया. जो निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है.
अब डीएम ने दो हजार लोगों का जांच करने का लक्ष्य जिले में दे दिया है. साथ ही कहा है कि अब तब जो भी लापरवाह अधिकारी, कर्मी इस कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनकी पहचान कर सीधे कार्रवाई करें. किस तरह का एक्शन लिया गया है इसकी भी जानकारी तीन दिन के अंदर दें.