12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus vaccine : सितंबर अंत तक भारत में आ जाएगा ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन? केंद्र सरकार ने दी सीरम इंस्टीट्यूट को ट्रायल की मंजूरी

coronavirus vaccine in india, serum and oxford, corona vaccine kab tak ayegi : कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन ट्रायल करने की मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद सीरम द्वारा ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल पूरा किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल एक हफ्ते में शुरू कर दिया जाएगा.

Coronavirus Vaccine : कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन ट्रायल करने की मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद सीरम द्वारा ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल पूरा किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल एक हफ्ते में शुरू कर दिया जाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन ट्रायल करने वाले प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है. सीरम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन के ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी थी. मंजूरी मिलने के बाद माना जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल चार से जह हफ्ते में पूरा हो जाएगा.

कब तक आ सकता है वैक्सीन– बताया जा रहा है कि वैक्सीन का ट्रायल एक हफ्ते बाद शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, इसको ट्रायल करने में 30-45 दिन लग सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह वैक्सीन अक्टूबर के फर्स्ट वीक तक आ सकता है. हालांकि दूसरे और तीसरे ट्रायल फेज ही वैक्सीन सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण है.

मंजूरी के लिए मांगी थी जानकारी- इससे पहले, केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेष समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से उस आवेदन पर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसमें उसने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से ऑक्सफोर्ड द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित संभावित वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए अनुमति मांगी है. साथ ही पुणे की कंपनी से कहा गया कि वह दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए तैयार प्रोटोकॉल की समीक्षा करे और इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी भी मांगी गई.

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप की है, जिसे कोविशिल्ड नाम दिया गया है. वैक्सीन निर्माण के लिए ऑक्सफोर्ड द्वारा एक और ट्रायल यूनाइटेड किंगडम में चल रहा है.

Also Read: Coronavirus in india live Update: WHO ने कहा कई वैक्सीन फेज 3 के ट्रॉयल में, लेकिन अभी दवा तैयार नहीं

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें