रांची : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन में ‘राष्ट्रीय चरखा’ स्मारक का उद्घाटन किया और राजभवन के प्रतिमा गार्डन में राज्य के वीर शहीदों की मूर्तियों की स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि मुर्मू ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मद्देनजर राजभवन में स्थापित ‘राष्ट्रीय चरखा’ का उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि शहीदों की प्रतिमा की स्थापना की योजना के तहत झारखंड के बाबा तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, तेलंगा खड़िया, गया मुण्डा, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हु, टाना जतरा भगत, दिवा किशुन, अल्बर्ट एक्का के अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
posted by : sameer oraon