17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा दौर नहीं आयेगा, यह कहना कठिन है : ICMR

ICMR chief dr balram bhargava said it is difficult to predict India will not see second wave of COVID-19 : आईसीएमआर के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि यह कहना कठिन है कि भारत में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारे देश में भी कोरोना संक्रमण की दर भौगोलिक स्थिति और डेमोग्राफी के कारण अलग -अलग है.

आईसीएमआर के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि यह कहना कठिन है कि भारत में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारे देश में भी कोरोना संक्रमण की दर भौगोलिक स्थिति और डेमोग्राफी के कारण अलग -अलग है.

एएनआई को दिये गये इंटरव्यू में बलराम भार्गव ने कहा देश में संक्रमण और मृत्यु दर बिलकुल अलग-अलग है. कहीं संक्रमण और मृत्यु की दर ज्यादा है तो किसी-किसी इलाके में इसका प्रभाव बहुत ही कम है.

बलराम भार्गव ने कहा कि इतनी भिन्नता के कारण यह कह पाना बहुत कठिन है कि भारत में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर नहीं आयेगा. बीमारी का संक्रमण देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है.

आईसीएमआर के प्रमुख बलराम भार्गव ने कहा कि वैज्ञानिक उपायों के अलावा यह जरूरी है कि आम नागरिक इस बीमारी के खिलाफ मजबूती से लड़े, तभी इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम इस वायरस को आइसोलेट करने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुड़े हैं. दक्षिण -पूर्वी एशियाई देशों के साथ भी सहयोग किया जा रहा है. हम रिसर्च कर रहे हैं, कोशिश है कि किसी तरह वायरस पर काबू पाया जाये.

Also Read: Unlock 3.0 Guidelines : 5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, जानें किन-किन नियमों का करना होगा पालन

डॉ बलराम ने कहा कि शुरुआती दिनों में हम सौ टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे, आज हम पांच लाख टेस्ट रोज करने की क्षमता रखते हैं. देश में दो करोड़ से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं. पूरी दुनिया में हम चौथे ऐसे देश बन चुके हैं जहां इतने टेस्ट हुए हों.

आज डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जेनरल डॉ ट्रेडरॉस ने कहा कि दुनिया में कई वैक्सीन ट्रॉयल के तीसरे फेज में पहुंच गये हैं, लेकिन अभी कोई भी वैक्सीन लोगों को देने के लिए तैयार नहीं है और ना ही जल्दी इसकी कोई उम्मीद दिखती है. दुनिया भर में केस 17.5 मिलियन हो चुके हैं. 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें