11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Vaccine: भारत में सीरम- ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी

Coronavirus Vaccine, Covid-19 in india: देश- दुनिया में छाए कोरोना संकट के बीच लोगों को वैक्सीन का इंतजार है. दुनिया के कई देशों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को लेकर शोध और ट्रायल में लगे हुए हैं. इस बीच भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी मिल गई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोविड-19 के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है.

Oxford Covid Vaccine Update: देश- दुनिया में छाए कोरोना संकट के बीच लोगों को वैक्सीन का इंतजार है. दुनिया के कई देशों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को लेकर शोध और ट्रायल में लगे हुए हैं. इस बीच भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी मिल गई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोविड-19 के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है. ट्रायल की मंजूरी पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को दी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक अधिकारी ने कहा कि गहन मूल्यांकन के बाद डीसीजीआई ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों पर यह मंज़ूरी दी है. अधिकारी ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ट्रायल के आंकड़ों को देखते हुए समिति ने इसे मंजूरी देने की सिफ़ारिश की थी. उन्होंने कहा कि अध्ययन के अनुसार प्रत्येक मरीज को चार सप्ताह के अंदर दो खुराकें (पहली खुराक 1 दिन पर और दूसरी खुराक 29 दिन पर) दी जाएंगी जिसके बाद सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा.

Also Read: Coronavirus in india live Update: पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति निकले कोरोना पॉजिटिव, होम कोरेंटिन में गए

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप की है, जिसे कोविशिल्ड नाम दिया गया है.मौजूदा समय में ऑक्सफोर्ड स्पॉन्शर्ड यानी कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल यूनाइटेड किंगडम में चल रहा है। वहीं, इसी वैक्सीन के तीसरे चरण का ब्राजील में ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जारी है.


भारत में लगातार तीसरे दिन 50 हजार से अधिक नये मामले

पिछले चार दिन से लगातार भारत में प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्त्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 15 दिन में कोरोना के नये मामले सामने आने की रोज की दर लगातार बढ़ी है. हालांकि भारत सरकार का कहना है कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में काफ़ी अच्छा है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18 लाख तीन हजार से अधिक हो गये हैं जिनमें से करीब 11 लाख 86 हजार लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं. जबकि 5 लाख 79 हजार से ज़्यादा लोगों में अब भी कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. देश में कोविड-19 की वजह से अब तक 38,135 लोगों की मौत हुई है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें