Sushant Singh Case, पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रविवार को पटना से मुंबई भेजे गए सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में देर रात कोरेंटिन कर दिया गया है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा उनके (विनय तिवारी) साथ जो हुआ वो गलत है. ये राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. हमारे DGP उनसे बातचीत करेंगे.
बता दें कि पटना से मुंबई भेजे गए सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में देर रात कोरेंटिन कर दिया गया.अब वह 14 दिनों तक कोरेंटिन रहेंगे.इससे मामले की जांच प्रभावित होगी.लेकिन मुंबइ प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है.लोग मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई से काफी नाराज हैं. उनका मानना है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि जांच बाधित हो.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सुशांत सिंह मामले पर आज पटना में बैठक करेंगे. इस बैठक में बिहार पुलिस के आलाअधिकारियों भी शामिल है. वहीं बिहार पुलिस की टीम रविवार को दिशा सालियानी के घर गयी. टीम सुसाइड कर चुकी दिशा के माता-पिता से मिलकर पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. बाद में टीम मालवाणी थाना पहुंची. वहां की पुलिस से दिशा के मौत की जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन, उसी समय एक कॉल आया और मुंबई पुलिस ने जानकारी देने पर मना कर दिया और कहा कि दिशा की मौत की फाइल डिलीट हो गयी है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को दोनों सिम कार्ड के कॉल डिटेल मिल गये हैं. सीडीआर को खंगाला जा रहा है. 14 जून से पहले सुशांत सिंह की किन-किन लोगों से बात हुई थी. इसमें पटना पुलिस की तकनीकी सेल भी जांच कर रही है. पटना पुलिस यह जानने में जुटी है कि किन परिस्थतियों में सुशांत दो सिम का इस्तेमाल कर रहे थे. दोनों सिम कार्ड उनके नाम पर नहीं थे. सिम कार्ड के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सिद्धार्थ पीठानी से फोन पर बातचीत की है.