24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाये 29 ऐप्स, अपने फोन से फौरन करें डिलीट

Malicious Apps, Google Bans Apps, Apps Banned From Play Store, Adware In Phone, google play store: Google ने एक बार फिर कई ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन किया है क्योंकि ये खतरनाक ऐप्स फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर रहे थे. अगर ये ऐप्स आपके फोन में हैं तो इन्हें फौरन डिलीट कर देना सही होगा. इनका पता व्हाइट ऑप्स WhiteOps की इंटेलिजेंस टीम ने लगाया है.

Google Removes 29 Malicious Apps from Play Store: गूगल ने एक बार फिर कई ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन किया है क्योंकि ये खतरनाक ऐप्स फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर रहे थे. अगर ये ऐप्स आपके फोन में हैं तो इन्हें फौरन डिलीट कर देना सही होगा.

इनका पता व्हाइट ऑप्स (WhiteOps) की इंटेलिजेंस टीम ने लगाया है. बता दें कि करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर की मदद से ऐप डाउनलोड करते हैं, लेकिन कई खतरनाक और मैलिशस ऐप्स के मामले भी इस प्लेटफॉर्म पर सामने आते हैं.

इंटेलिजेंस टीम की ओर से ‘Chartreuse Blur’ इन्वेस्टिगेशन में 29 ऐसे ऐप्स का पता लगा है, जो यूजर्स के फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर देते थे. इन्वेस्टिगेशन को दिये गए नाम में ‘blur’ इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि इनमें से ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं, जो ब्लर फीचर ऑफर करते हैं. ये ऐंड्रॉयड ऐप्स आउट-ऑफ-कॉन्टेक्स्ट (OOC) ऐड्स दिखा रहे थे, जिससे इन्हें आसानी से डिटेक्ट ना किया जा सके.

Also Read: Chinese Apps Ban: 59 ऐप बैन के बाद PUBG समेत 275 चीनी ऐप मोदी सरकार के रडार पर

सामने आये मैलिशस ऐप्स में ‘Square Photo Blur’ ऐप भी शामिल था, जिसका बिहेवियर इंटेलिजेंस टीम ने चेक किया. ऐप फोन में इंस्टॉल होने के बाद आइकॉन गायब कर देता था. और प्ले स्टोर पर भी ‘Open’ का ऑप्शन नहीं मिलता था. जैसे ही यूजर्स इन ऐप्स को इंस्टॉल करते थे, इनके आइकॉन फोन के ऐप ड्रावर से गायब हो जाते थे. इस तरह यूजर्स आसानी से ऐप्स डिलीट भी नहीं कर पाते थे और ये बैकग्राउंड में काम करते रहते थे.

गूगल ने जिन मैलिशस ऐप्स को बैन कर प्ले स्टोर से हटा दिया है, उनमें से कुछ नाम ये हैं— Auto Picture Cut, Color Call Flash, Square Photo Blur, Square Blur Photo, Magic Call Flash, Easy Blur, Image Blur, Auto Photo Blur, Photo Blur, Photo Blur Master, Super Call Screen, Square Blur Master, Square Blur, Smart Blur Photo, Smart Photo Blur, Super Call Flash, Smart Call Flash, Blur Photo Editor, Blur Image.

गूगल ने इन ऐप्स के मैलिशस फंक्शन का पता चलने के बाद इन्हें प्ले स्टोर से बैन कर हटा दिया है. जो यूजर्स पहले ही ये ऐप्स डाउनलोड कर चुके थे, उन्हें फोन से खुद इन्हें डिलीट करना होगा. इन ऐप्स को कुल 35 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. अगर आपके फोन में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं, तो फौरन इन्हें डिलीट कर दें.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: PUBG Ban in India Date: पबजी चीनी है या साउथ कोरियन, क्या है प्राइवेसी पॉलिसी, कहां स्टोर होता है डेटा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें