19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना गैस लीक मामला : बिना लाइसेंस-एनओसी के चल रही थी बर्फ की फैक्टरी, मालिक फरार

पटना गैस लीक मामला : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के सामने बिहारी पथ में घनी आबादी के बीच संचालित बर्फ फैक्टरी पिछले पांच साल से अवैध रूप से चल रही थी.

पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड के सामने बिहारी पथ में घनी आबादी के बीच संचालित बर्फ फैक्टरी पिछले पांच साल से अवैध रूप से चल रही थी. फैक्टरी में करीब 20 से अधिक कर्मचारी काम करते थे. पुलिस व जिला प्रशासन की जांच में पता चला कि फैक्टरी के मालिक के पास न तो प्रशासन का एनओसी और न ही लाइसेंस. यहां तक कि पुलिस जांच में अब तक फैक्टरी से जुड़े एक भी कागजात नहीं मिले हैं. इसको देखते हुए रविवार की दोपहर फैक्टरी को सील करते हुए ताला लगा दिया गया है.

आसपास जाने पर लगा दी गयी पाबंदी : रविवार को सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बर्फ फैक्टरी का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. अवैध घोषित करने के बाद तनय सुल्तानिया के आदेश पर पुलिस ने ताला लगा दिया. साथ ही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने फैक्टरी एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए आसपास आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी है. इधर पुलिस ने फैक्टरी मालिक नवीन कुमार पर एफआइआर दर्ज कर ली है. नवीन जहानाबाद का रहने वाला है. गैस रिसाव के बाद जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, मालिक फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

पांच घंटे तक चला था रेस्क्यू : यहां बता दें कि शनिवार की शाम करीब छह बजे बर्फ बनाने वाली फैक्टरी में अमोनियम नाइट्रेट गैस के रिसाव होने से इलाके में भगदड़ मच गयी थी. तेज मात्रा में गैस रिसने से कई लोग बेहोश होकर गिर गये थे, जबकि आसपास के दर्जनों लोगों खासकर बुजुर्ग व छोटे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ आंखों में जलन होने लगी थी. पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन करीब पांच घंटे यानी शाम 6 से रात 11 बजे तक चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें