रांची़ : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-के टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपियों की स्क्रूटनी की जा रही है. स्क्रूटनी के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है़ मैट्रिक की परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी अंतिम चरण में है. इंटर के तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के टॉपरों की कॉपी की स्क्रूटनी इस सप्ताह पूरी हो जायेगी. इसके बाद जैक अगस्त में मैट्रिक व इंटर के टॉपरों के नाम घोषित करेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इंटर के फर्स्ट टॉपर को तीन लाख, सेकेंड टॉपर को दो लाख तथा थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं मैट्रिक के स्टेट टॉपर को एक लाख, सेकेंड टॉपर को 75 हजार व थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे.
मैट्रिक के परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट के माध्यम से 28 अगस्त तक तथा इंटर के 31 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं. मैट्रिक में एक विषय के लिए 300 रुपये तथा इंटर के प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. एक परीक्षार्थी अधिकतम तीन विषयों के लिए आवेदन जमा कर सकता है.
मैट्रिक संपूरक परीक्षा-2020 का परीक्षा फॉर्म पांच से 25 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के जमा होगा. परीक्षार्थी विलंब शुल्क के साथ 26 अगस्त से पांच सितंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.
posted by : sameer oraon