21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिले में कोरोना के 17 नये मरीज, स्वस्थ होकर घर लौटे व्यक्ति की 18 घंटे बाद मौत

गढ़वा जिले में शनिवार की शाम को कोरोना के 17 नये मरीज पाये गये है. इसके अलावा रविवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत कोविड अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही देर बाद हो गयी.

गढ़वा : जिले में शनिवार की शाम को कोरोना के 17 नये मरीज पाये गये है. इसके अलावा रविवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत कोविड अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही देर बाद हो गयी. शनिवार की शाम को उसे छुट्टी मिली थी, जबकि रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी़. गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 को पार करते हुए कुल 503 पर पहुंच गयी है़. यद्यपि इसमें से 363 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पताल से अपने घर भी जा चुके है़ं इसमें शनिवार को 31 मरीजों की अगली जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से मुक्त कर दिया गया़

इस प्रकार जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 137 है़ शनिवार को जिले के 17 नये कोरोना संक्रमितों में गढ़वा शहर के पुरानी बाजार के पांच लोग शामिल है़ं इसके अलावा सीआरपीएफ के तीन जवान, बरडीहा से दो लोग, पुलिस लाइन से चार व श्रीबंशीधर नगर के चार लोग शामिल है़ं गढ़वा शहर से पुरानी बाजार निवासी पांच लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इस मुहल्ले के लोगों में भय है़ जिला प्रशासन की ओर से इस मुहल्ले के लोगों के लिए विशेष एहतियात जारी किया गया है़ सभी को घरों से नहीं निकलने को कहा गया है़

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छोड़ा गया था अस्पताल से : गढ़वा जिले में पहली बार कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है़ गढ़वा शहर के पुराना बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद मेराल स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ वहां से दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताते हुए अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया़ लेकिन घर आने के कुछ ही देर बाद रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी़ मुहल्ला व शहर में इस बात की लोगों में चर्चा है कि उनकी मौत कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसके भय से हो गयी है़

यद्यपि कुछ लोगों का कहना है कि उनको सांस संबंधी बीमारी भी थी़ इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने इससे इंकार किया कि उनकी मौत कोरोना से हुई है़ उन्होंने कहा कि पुरानी बाजार निवासी की रिसैंपलिंग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया था़ ऐसे में इसे कोरोना के कारण हुई मौत नहीं माना जा सकता़ उन्होंने बताया कि अरुण गुप्ता को पहले से सांस संबंधी बीमारी थी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें