खूंटी : राखी खरीदने के दौरान सामाजिक दूरी का नहीं हुआ पालन.खूंटी. रक्षा बंधन को लेकर गीत बजने से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन जिले भर में सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. शहर बंद और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों के अंदर ही सादगी से त्योहार संपन्न करेंगे. बहनें अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर जीवन भर रक्षा करने का वचन लेंगी.
भाई भी राखी बंधने पर बहन को उपहार और अपना वचन देंगे. रक्षाबंधन को लेकर शहर में बहनों ने जम कर राखियां खरीदी. शहर बंद में लोगों को राखी की दुकानें लगाने की अनुमति दी गयी थी. शहर के भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, बाजार टांड़, तोरपा रोड, कर्रा रोड आदि में राखी की कई दुकानें खुली थी. इस दौरान कई दुकानों में सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हुआ. भीड़ लगा कर राखियां खरीदी गयी.
वहीं दुकानदार भी राखी बेचने में व्यस्त थे. मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराने की कोशिश भी नहीं की गयी. हजारों महिलाएं विधायक को नहीं बांध सकेंगी राखी : खूंटी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष हजारों की संख्या में महिलाएं विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को राखी नहीं बांध सकेंगी.
हर वर्ष हजारों की संख्या में महिलाएं विधायक को राखी बांधती थी. विधायक अपने आवास में सादगी से ही रक्षा बंधन का पर्व मनायेंगे. उन्होंने लोगों से भी घर पर ही रह कर पर्व मनाने की अपील की है. लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क का उपयोग करने का भी अपील की है.
Post by : Pritish Sahay